आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने पत्रकार बंधुओं सहित अपने संसदीय क्षेत्र स्थित कालकाजी में भूमिहीन कैम्प गोविन्दपुरी के झुग्गी-झोपड़ी निवासियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा डीडीए के माध्यम से बनकर तैयार 3024 नये फ्लैटों में गरीब झुग्गी वासियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्लम एरिया सोनिया गांधी कैम्प, इन्दिरा कल्याण विहार, गोला कुआ कैम्प, टाटा स्टील कैम्प, वी.पी. सिंह कैम्प, संजय कॉलोनी इत्यादि के लोग भी एक उमंग के साथ उत्सव की तरह इन फ्लैट्स को देखने पहॅुचे।
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनिया गांधी कैम्प, इन्दिरा कल्याण विहार, गोला कुआ कैम्प, टाटा स्टील कैम्प, वी.पी. सिंह कैम्प, संजय कॉलोनी के लोग जो गरीब मजदूर वर्ग से हैं, यह लोग आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कालकाजी में भूमिहीन कैम्प वासियों को दिये गए 3024 नए फ्लैटों में गरीब को मिलने वाली सुविधाओं को उत्साह के साथ देखने के लिए आए हैं। पिछले 40 वर्षों से कैम्प के गरीब लोग दयनीय स्थिति में झुग्गी-झोपड़ियों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह कर नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। इनकी समस्याओं का समाधान पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई और वर्तमान में पिछले 8 वर्षों से केजरीवाल सरकार जो सिर्फ झूठे वादों और लुभावनी घोषणाओं से दिल्ली की गरीब जनता को ठगती आई है, किसी ने भी गरीब की चिंता नहीं की। लेकिन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी ने गरीब के जीवन का उत्थान हो कि विचारधारा से काम करते हुए भूमिहीन कैम्प के झुग्गी-झोपड़ी निवासियों को कालकाजी क्षेत्र में बनकर तैयार 3024 फ्लैट्स में से पहले फेज में 575 फ्लैट्स की चाबी लोगों को सौंपी। मोदी जी के नेतृत्व में आज झुग्गी में रहने वाले इन लोगों का सपना पूरा हुआ है, आधुनिक अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रत्येक फ्लैट 25 वर्ग मीटर में बना है जिसमें दो कमरे, रसोई, टॉयलेट, बाथरूम, हवादार बालकनी की सुविधा है। इसी के साथ लिफ्ट और बच्चों के लिए पार्क की सुविधा, शौचालय और बागवानी के लिए वाटर ट्रीटमेंट की सुविधा है। बिधूड़ी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले गरीब, भूमिहीन लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से लगभग ढाई करोड़ फ्लैट्स तैयार हो चुके हैं जिनमें से सवा करोड़ फ्लैट्स लोगों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में षड़यंत्रकारी केजरीवाल सरकार के होते हुए गरीब झुग्गी वासियों का हक ना मरे इस लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के माध्यम से गरीब को उसका हक देने का काम किया है। ‘मोदी है तो मुमकिन है’