Skip to main content

आज 06 अपै्रल भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के द्वारा दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की विधान सभाओं बदरपुर, तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार, देवली, अम्बेडकर नगर, महरौली व छत्तरपुर विधान सभा में प्रोजेक्टर स्क्रीन सहित भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और सभी वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खण्ड अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्टर स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी का सम्बोधन सुनकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के अध्यक्षीय उद्बोधन उपरान्त एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन अनुसार दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित, जन सेवा हेतु संकल्पित और भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएॅं दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज 06 अपै्रल से 14 अपै्रल डॉ. भीमरॉव अम्बेडकर जी की जयंती तक भाजपा स्थापना दिवस को एक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के दोनों जिलों दक्षिण व महरौली जिला में गरीब लोगों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु हैल्थ चेकअप कैम्प, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कुपोषण मुक्त बस्ती के उद्देश्य को लेकर कुपोषित बच्चों को पोषित आहार वितरण हेतु पोषण अभियान कार्यक्रम, गरीब विधवा महिलाओं के स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 7वीं से 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाई में सहायता हेतु टेबलेट वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को उपरोक्त सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की सेवा कर मन जीतने का कार्य करना है।