दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी की अध्यक्षता में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद गॉंव स्थित विद्यालय ग्राऊण्ड में 60 टीमों के बीच शुरू हुए दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेन्ट का आज फाइनल मैच खेला गया। 12 मार्च को शुरू हुए इस टूर्नामेन्ट के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री श्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधान सभा श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं निगम में नेता सदन श्री इन्द्रजीत सहरावत उपस्थित थे। इस दौरान टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का पूर्ण उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। जिसमें शूटिंग वॉलीबॉल फाइनल मैच देवली वार्ड से कप्तान श्री हंसराज की टीम ने जीता और वॉलीबॉल स्पलैश फाइनल साध नगर वार्ड से श्री यश की टीम ने जीता। विजयी प्रतिभागी प्रथम टीम को 21000 रू0, दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 11000 रू0 तथा तीसरा स्थान पाने वाली टीम को 5100 रू0 का चैक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित इन खेलों के माध्यम से युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश मे खेलों के विकास और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ की शुरूआत की गई है। बिधूड़ी ने आगे कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन व दक्षिणी दिल्ली भाजपा द्वारा समय-समय पर आयोजित होती रहेंगी, जिन युवाओं की खेल में रूचि है उनके लिए यह अच्छा अवसर है। इस दौरान सांसद महोदय ने दक्षिणी दिल्ली के 39 वार्ड़ों से खेल प्रतियोगिता देखने आए सभी बुजुर्गों को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।