Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली स्थित तुगलकाबाद गॉंव, विद्यालय ग्राऊण्ड में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेन्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री पी.आर.एस. बरार रिटायर्ड आई.पी.एस. मौजूद रहे और लगभग हजारों की संख्या में लोग प्रतियोगिता देखने पहॅुंचे।
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत 23 और 24 मार्च को रही इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से कुल 59 कबड्डी टीमों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें 14 महिला टीम एवं 45 पुरूष टीमों ने भाग लिया। इस मुकाबले में प्रथम विजयी टीम को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 7100 रूपये एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 5100 रूपये नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित इन खेलकूद स्पर्धाओं के माध्यम से जमीनी स्तर से युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने एवं खेलों में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। बिधूड़ी ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ से प्रेरित होकर दक्षिणी दिल्ली में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन व दक्षिणी दिल्ली भाजपा द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी जिनमें इच्छुक युवा पंजीकरण कराकर भाग ले सकेंगे।