आज दक्षिणी दिल्ली सासंद श्री रमेश बिधूड़ी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दक्षिण जिले की डी.एम डॉ. मोनिका प्रियदर्शिनी व दिल्ली सरकार के सम्बंधित विभाग अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें श्री बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा की।
बैठक में सांसद बिधूड़ी ने केन्द्र सरकार के कार्यक्रम/योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक सही प्रकार से पहॅुंच रहा है या नही, जमीनी स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन की क्या स्थिति है अधिकारियों से इसकी जानकारी मांगी।
इसके अलावा बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में विकास के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर 75 तालाबों का जीर्णोंद्धार/निर्माण करना है के तहत आसोला, मांडी, चान्दनहोला, नेब सराय, फतेहपुर बेरी, स्थित तालाब (जोहड़ों) के सौन्दर्यीकरण को लेकर समिति की पिछली बैठकों में भी मुद्दे उठाए थे तथा कई बार डी.एम व डीडीए अधिकारियों के साथ उक्त तालाबों का निरीक्षण भी किया गया परन्तु तालाबों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। असोला में खसरा न0. 43 सामुदायिक भवन निर्माण, संगम विहार रतिया मार्ग गैस गौदाम से गली न0-1 तक नाले को जोड़ना आदि लम्बित कार्यों को तेज गति से करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।