Skip to main content

20 जनवरी से प्रारंभ प्रतियोगिताओं में वार्ड अनुसार 1754 बच्चों ने लिया भाग…

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से परीक्षा में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दिनांक 20 जनवरी 2023 से प्रारंभ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के सभी वार्डों में चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

इसी कड़ी में आज परीक्षा पे चर्चा के छठवें दिन कापसहेड़ा, छत्तरपुर, मदनगीर, तिगड़ी, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, श्रीनिवासपुरी, कालकाजी व गोविन्दपुरी वार्ड में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड अनुसार कुल 460 बच्चों ने भाग लिया। जहॉं बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ अपनी-अपनी कला को ड्राईंग सीट पर उतारा। जिसके पश्चात प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन करने लिए सांसद रमेश बिधूड़ी छत्तरपुर वार्ड स्थित सीनियर सैकेंड्री स्कूल, मांडी रोड़, सुल्तानपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुए और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। बिधूड़ी ने कहा कि अधिकतर परीक्षाओं को लेकर बच्चों में तनाव देखा जाता है तथा परीक्षा में कम अंक आने पर निराश होने वाले बच्चों के इस प्रकार के तनाव से मुक्ति के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी पिछले कई वर्षों से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप प्रतियोगिताओं में बच्चों में काफी उत्साह देखा रहा है। बिधूड़ी बताया कि 20 जनवरी से अब तक 30 कार्यक्रमों का आयोजन दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में किया जा चुका जिनमें कुल 1754 छात्रों ने भाग लिया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से परीक्षा में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के 30 वार्डो में ‘परीक्षा पे चर्चा’ चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें कुल 1754 भाग लिया।