Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के छत्तरपुर, मधु विहार, मदनगीर, संगम विहार-बी और श्रीनिवासपुरी वार्ड में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतर्गत पोषण अभियान कैम्प आयोजित करवाए गए। जहॉं 0-6 वर्ष आयु तक के बच्चों की स्वास्थ्य जॉंच के पश्चात स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और अस्वस्थ बच्चों की माताओं को पोषक आहार के पैकेट वितरित किए गए।

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने छत्तरपुर व मदनगीर वार्ड कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह आयोजन किए जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य गरीब, कमजोर वर्ग क्षेत्रों में रहने वाले 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं का पोषण सुनिश्चित कर उन्हें पोषक आहार वितरित करना है जिससे कि भारत कुपोषण मुक्त बन सके। बिधूड़ी ने आगे बताया कि दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक वार्ड अनुसार पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

इस अवसर पर श्री रणवीर तंवर, श्री पवन राठी, श्री चन्द्रपाल बैरवा, श्री रामनिवास भड़ाना एवं श्रीमती नीतू पुरी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सम्माननीय निवासी उपस्थित थे।