Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय उपराज्यपाल दिल्ली श्री विनय सक्सेना जीे द्वारा दिल्ली में शुरू किए गए विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान की कड़ी में सहायक आयुक्त मध्य क्षेत्र नगर निगम सहित सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, विद्युत विभाग व सम्बंधित निगम अधिकारियों के साथ तुगलकाबाद गॉंव में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर दौरा किया।

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद गॉंव स्थित बंगाली कॉलोनी, छुरिया मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, कांगर मोहल्ला, बाजार मोहल्ला में अधिकारियों सहित सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहॉं सफाई के हालात बदतर देखने को मिले। उन्होंने गॉंव में विभिन्न स्थानों पर जमा मलबा, मिट्टी के ढेर व अतिक्रमण आदि को जल्द हटाने और इसके साथ ही खराब स्थिति में गलियों व सड़कों को बनाने व नालों में जमा कूडे़ को जल्द से जल्द साफ करने के सम्बंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर बिधूड़ी ने यह भी कहा कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण हर वर्ष मानसून के समय लोगों को गलियों में सड़कों पर व घरों में अत्याधिक जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है जिसके मद्देनजर सभी नाले-नालियों सहित क्षेत्र में सफाई के कार्य समयबद्ध पूरे होने चाहिए, जो अधिकारी अपने कार्याें में ढिलाई व लापरवाही बरतेगें उन्हें निलंबित भी होना पड़ेगा। वहीं इस पर उपस्थित अधिकारियों ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने और उक्त कार्यों पर शीघ्र कार्यवाही करने का सांसद महोदय को आश्वासन दिया।

इस दौरे में दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी व मनीष बिधूड़ी सहित सम्माननीय ग्रामवासी मौजूद रहे।