आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) के अंतर्गत वसंत कुंज वार्ड में कैंप लगवाकर रेहड़ी-पटरी, फुटपाथ पर फल-सब्जियों के ठेले लगाने वाले गरीब लोगों को 10-10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत करवाया। जहॉं 41 सड़क विक्रेताओं ने इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया। इस दौरान वसंत कुंज वार्ड से निगम पार्षद श्री जगमोहन महलावत मौजूद थे।
इसके बाद बिधूड़ी ने 30 मई से 30 जून विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत वसंत कुंज वार्ड के कमजोर बूथों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें बिधूडी ने बूथ पर पहले क्या कमियॉं रहीं इसके विषय में बूथ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कार्यों की समीक्षा की और किस प्रकार अपना बूथ मजबूत हो, बूथ पर आगे किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों, राष्ट्र के सम्मान में लिए गए निर्णयों, हर क्षेत्र में हो रही तरक्की व प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग की आवश्यकताओं की पूर्ति की जानकारी को जन-जन तक पहॅुचाने के लिए आग्रह किया।