Skip to main content
2023

21.05.2023 || प्रेस विज्ञप्ति

By May 21, 2023October 10th, 2023No Comments

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार व 45 करोड़ रूपये बिना टेंडर के अपने निवास पर बर्बाद करने के विरोध में आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र स्थित इन्दिरा कल्याण विहार ओखला फेस-1 में जन चेतना अभियान के माध्यम से केजरीवाल द्वारा उनके शीशमहल पर खर्च किए गए 45 करोड़ रू0 की सच्चाई को उजागर कर उनकी कथनी और करनी से दिल्ली की आम जनता को जागरूक किया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोग इस अभियान में एकत्रित हुए।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए कहा कि जो केजरीवाल सत्ता में आने के लिए चुनाव पूर्व दिल्ली की जनता से कहते हैं कि मैं गाड़ी नहीं लूॅंगा, बंगला नहीं लॅूगा, सुरक्षा नहीं लूॅंगा, हम कट्टर ईमानदार हैं, जो भी काम करूॅंगा जनता से पूछ कर करूॅंगा जैसे वायदे कर जनता का भरोसा जीतते हैं और जनता उन पर अपना भरोसा जता कर उन्हें पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की गद्दी पर बिठाती है उसके बाद सत्ता हासिल कर वह एक करोड़ 43 लाख 35 हजार रूपये गाड़ियॉं खरीदने पर खर्च करते हैं, 45 करोड़ रू0 ऐशो-आराम के लिए अपने बंगले पर खर्च करते हैं, दो-दो राज्यों की वीआईपी सुरक्षा लेते हैं, ईमानदारी के नाम पर उनके दो मंत्री हवाला और शराब घोटालों के चलते जेल में बन्द हैं, जनता से पूछ कर कार्य करने वाले गली-गली ठेके खोलने पर जनता से भी राय नहीं लेते हैं। एक-एक कर उनकी करतूत और झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की मानसिकता जनता के सामने आ चुकी है। बिधूड़ी ने आगे बताया कि जनता के टैक्स के 45 करोड़ रूपये वह ऐशो-आराम के लिए अपने 7.2 एकड़ के शीशमहल की दीवारों पर 4 करोड़, किचन पर 4 करोड़, पर्दो पर 96 लाख, सजावट व इंटिरियर पर 11.3 करोड़, टी.वी, एसी, अलमारी व अन्य पर 15.2 करोड़, विदेशी वियतनाम के मार्बल पर 6 करोड़, ऑटोमैटिक पंखे व लाइटों पर 2.5 करोड़ रूपये खर्च कर देते हैं, यह वही केजरीवाल हैं जो पहले सभी नेताओं को भ्रष्टाचारी बताते थे, स्वर्गीय शीला दीक्षित जी के मुख्यमंत्री आवास पर लगे ए.सी. गिनवाते थे और अब अपने लिए 45 करोड़ रू0 जनता की कमाई से शीशमहल बनवाते हैं और गरीब जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं का बस में किराया फ्री की चटनी देकर खुद शीश महल में बैठकर मलाई खाने का काम करते हैं। जिस प्रकार कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर देश का गला घोटा था वही बर्ताव केजरीवाल दिल्ली की जनता के साथ कर रहे हैं। बिधूड़ी ने कहा कि आज लोगों का भरपूर समर्थन देखकर लगता है कि केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का घड़ा पूरी तरह भर चुका है।