Skip to main content
2019

19.02.2019 PRESS RELEASE Gopal Rai Minister

By February 19, 2019October 19th, 2021No Comments

19.02.2019, सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय को पत्र लिख कर जवाब मांगा कि पहले वह दिल्ली में जोहड़ तालाबों और गांव का विकास कार्य करें बाद में दिल्ली को पूर्ण राज्य दर्जे की बात कहें पत्र में सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा आप स्वयं दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं, आपने प्रतिमाह बोर्ड की बैठक भी रस्म अदायगी की तरह करते रहे हैं, मैं स्वयं 20 जून 2017 ,19 जुलाई 2017, 21 दिसंबर 2017 व 19 जनवरी 2018 में बैठकों में व्यक्तिगत रूप से आता रहा l दिल्ली के गांव के जोहड़ तालाबों का पुनर्निर्माण, विकास व बांध रोड देवली आया नगर के पानी की निकासी व सड़क बनाने का आग्रह प्रत्येक बैठक में करता रहा, आप 4 वर्ष में दोनों बांध पर पानी निकासी के नाले व दक्षिणी दिल्ली के 29 तालाबों में से एक भी पैसे का कार्य नहीं करा सके, कारण आप स्वयं जानते हैं कि मैंने घिटोरनी फतेहपुर असोला, भाटी, नेब सराय के तालाबों के विकास के लिए अपने सांसद कोष तक का आग्रह किया था परंतु वहां तो पूर्ण कार्य दिल्ली सरकार के अधीनस्थ हैं, केंद्र का पूर्ण राज्य का दर्जा से कोई लेना देना नहीं, पिछले 4 वर्षों में अनियमित कॉलोनियों में सीवर का काम, सड़कों के निर्माण का कार्य 10% भी नहीं करा सके उससे पूर्ण राज्य किस काम के लिए, आप की सरकार के पूर्ण रूप से अधिनस्थ है, आप की सरकार स्वयं कार्य करती नहीं और केंद्र-केंद्र चिल्लाते हो, कृपया इस तरफ ध्यान देंगे तो शायद दिल्ली वालों का भला हो जाए, चौथे फेस की मेट्रो की फाइल क्यों रोक रखी है, जब सभी राज्यों में मेट्रो निर्माण का खर्चा केंद्र राज्यों का आधा-आधा तय है पिछले तीन फेस इसी आधार पर तैयार हुए, तो आप की सरकार के लिए कोई अलग व्यवस्था बनेगी, यह तो वही बात है कि “नाच ना आवे आंगन टेढ़ा” नकारात्मक राजनीति आपके मुख्यमंत्री करते हैं और भुगत दिल्लीवासी रहे है, झगड़ा भाजपा से हो सकता है हम से सुलझो, दिल्लीवासियों को इसकी सजा क्यों दे रहे हैं l कृपया उन तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दो जो कूड़ेदान में तब्दील हो गए हैं गंदे पानी के कुंड बन रहे हैं l