Skip to main content

भारतीय जनता पार्टी द्वारा केजरीवाल सरकार के खिलाफ शुरू हुए पोल-खोल अभियान के तहत सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदी क्षेत्र में अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छत्तरपुर विधान सभा स्थित आया नगर वार्ड में प्रवास किया। जहॉं बिधूड़ी ने बूथ अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित कर आया नगर गॉंव, ई व एफ ब्लॉक में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया। इस दौरान सांसद ने केजरीवाल द्वारा दिल्ली वासियों को परोसे गए झूठ, सरकार की नाकामियों व जनविरोधी नीतियों के विषय में बताया।
रमेश बिधूड़ी ने अवगत कराया कि केजरीवाल पिछले 7 वर्षों से सिर्फ झूठ की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जो कि स्पष्ट रूप से दिल्ली में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली को पैरिस, लंदन बनाएंगे, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे, घरों में नल से जल देंगे, 12 लाख लोगों को नौैकरी देंगे, अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे आदि ऐसे अनेकों वायदे जनता से कर उन्हें मुंगेरीलाल के सपने दिखाए और सत्ता हासिल की, लेकिन आज सात साल बाद भी उनके शिक्षा के नाम पर नए 20 कॉलेज, 500 स्कूल जो पूरी दिल्ली में कहीं भी दिखाई नहीं देते, बल्कि दिल्ली में जो पहले से मौजूद स्कूल हैं वो भी सुविधाओं से वंचित हैं। बेहतर शिक्षा मॉडल के नाम पर कुछ चुनिंदा स्कूलों को चमकवा कर विज्ञापनों के माध्यम से दिल्ली की जनता को गुमराह किया, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आज भी सरकारी स्कूलों में एक-एक सेक्शन में 64 से अधिक बच्चे बैठते हैं व टीन के बने शेडों में पढ़ते हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर 900 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने थे, सिर्फ कुछ दिखावे के लिए क्लीनिक खोले गए और विज्ञापनों में उन्हें विश्वस्तरीय बताया गया। जबकि सच्चाई यह है कि मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति बद से बदतर है सुविधाओं के नाम पर उनमें कुछ भी नहीं है। बिधूड़ी ने आगे बताया कि केजरीवाल दिल्ली की तरह अन्य राज्यों में जाकर लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं।
अभियान में जिला उपाध्यक्ष श्री रणवीर तंवर, जिला महामंत्री श्री पवन राठी व श्री रविन्द्र लोहिया सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।