Skip to main content

सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोक सभा की सभी 10 विधान सभाओं में 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत क्रिकेट, वॉलीबॉल एवं खो-खो टूर्नामेन्ट का आयोजन करवाया।

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के अन्दर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के पहले चरण का शुभारंभ 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक किया गया है। जिसमें सभी विधान सभाओं में लीग मैच के रूप में 102 क्रिकेट की टीमों ने भाग लिया और 1535 युवा खिलाडियों ने प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन किया। विधान सभा में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों का सेमीफाइनल व फाइनल मैच महरौली-बदरपुर रोड़ स्थित तुगलकाबाद ग्राऊण्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें खो-खो की 20 टीमें एवं वॉलीबॉल की 40 टीमें भाग लेंगी। दूसरे चरण में महिला सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा जिसमें कबड्डी की दोनों टीमें भाग लेंगी। इसके बाद खो-खो और वॉलीबॉल मैच जो कि अप्रैल माह में आयोजित किया जाएगा जिसमें महिलाएं भाग लेेंगी, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री जी की इच्छानुसार महिलाओं व पुरूषों के खेल अलग-अलग आयोजित किये जाएगें। गत वर्ष महिला-पुरूष के खेल सामान्य रूप से एक साथ आयोजित किये गए थे, परन्तु इस वर्ष महिला-पुरूष खेल अलग-अलग आयोजित करने का प्रयास किया गया है। सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से उन नौजवानों को अवसर प्राप्त होते हैं जो युवा अकाडमिक पहॅुच ना होने के कारण अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित नहीं कर पाते थे। देशभर में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले युवाओं को मौका मिलेगा जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने गॉंव, जिला और राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे।

इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को माननीय संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार श्री प्रहलाद जोशी जी, मा0 खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक जी, भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सचदेवा जी एवं सह प्रभारी जम्मू कश्मीर श्री आशीष सूद जी करेंगे और स्पर्धा का समापन पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ पर किया जाएगा जिसमें माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना जी एवं डी.डी.सी.ए. अध्यक्ष श्री रोहन जेटली जी विजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।