Skip to main content

दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधुड़ी जी ने वसन्तकुंज इलाके के पॉकेट सी8, सी9 में लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से इलेक्ट्रिकल पोल लाइटों का नवीनीकरण और संसदीय कोष से पार्को में बच्चों के लिए झूलों का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ निगम पार्षद श्री इन्द्रजीत सहरावत सहित आवासीय समितियों के सदस्य भी मौजद रहे।

साथ में दक्षिणी दिल्ली की सरकारी कालोनी श्रीनिवासपुरी का के॰ लो॰नि॰विभाग द्वारा पूनर्निमाण के कार्य का शिलान्यास शहरी विकास मन्त्री श्री हरदीप पुरी जी के साथ किया l

इस कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए रमेश बिधुड़ी जी ने कहा कि दिल्ली की सरकार राज करने की मानसिकता से विकास के कार्यों को रोकना चाहती है, लेकिन हम सेवा की भावना से काम कर रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी जी की सराहना करते हुए कहा कि 55 साल से एक ही परिवार की सरकार ने सत्ता का भोग कर देश पर राज किया, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी का 55 महीने का सेवाकाल, सेवा भाव का कार्यकाल है। इसके साथ ही श्री बिधूड़ी ने बताया की सरिता विहार इलाके में 7 साल से रुके हुए पुल के निर्माण का काम हमारी सरकार आने के बाद केवल 6 महीने में पूरा कराया। जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए डीडीए द्वारा पहले ही बारात घर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एक और बारात घर के निर्माण से लोगों को शादी के कार्यक्रम में किसी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री साफ नियत से साफ भाव से देश की सेवा करते हैं, इसीलिए आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था जो 11 नंबर पर थी आज वह छठवें स्थान पर आ चुकी है, यह सब ‘सबका साथ सबका विकास’ के साथ किया गया l