Skip to main content

24.02.2019, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा  सभी लोकसभा क्षेत्रों में  अनुसूचित जाति सम्मेलन ओबीसी सम्मेलन करने का आग्रह किया गया था उसी के आधार पर आज दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में सांसद रमेश बिधूड़ी  द्वारा अनुसूचित जाति सम्मेलन किया गया, जिसमें योगेंद्र चंदोलिया पूर्व मेयर और अनुसूचित जाति के नेता सहित लगभग 1500 -2000 लोग मौजूद थे l इस अवसर पर रमेश बिधूड़ी ने लोगों को संबोधित किया और मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया तथा सबका साथ सबका विकास के तहत मोदी जी ने हर समाज को उसका सम्मान दिलवाया, उज्जवला योजना द्वारा, सौभाग्य बिजली योजना द्वारा और शौचालय बनवा कर गरीब के घर में उस बहन मां को सम्मान मिले उस वर्ग को जो दशकों से अपने अधिकारों से वंचित था अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ता था इस प्रकार के कार्य जो पिछले पौने 4 वर्षों में इस समाज के उत्थान के लिए मोदी सरकार ने उठाए हैं अनुसूचित जाति के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून मे परिवर्तन करने की सोची गई थी उसका अध्यादेश लाकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सम्मान मिलता रहे उसकी प्रधानमंत्री जी ने चिंता की यह वर्ग जब तक हिंदुस्तान के आम समाज के बराबर नहीं आएगा तब तक आरक्षण और समाज में सम्मान भी उनको मिलता रहेगा यह मोदी सरकार की सोच और कल्पना के कारण हो सका है, बिधूड़ी ने आए हुए सभी अनुसूचित जाति, वर्ग के लोगों से आह्वान किया और जो अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो ने स्टेज पर आकर मोदी जी को समर्थन देकर और उन्हें राष्ट्र के हित के लिए और देश के सवा सौ करोड़ लोगों के सम्मान के लिए उन्हें विजयी बनाने का संकल्प भी लिया इस दौरान वहां पूर्व मेयर खुशीराम,देवली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरविंद कुमार, सुरेश, भाजपा मंत्री दिल्ली विक्रम बिधूरी और अन्य अनुसूचित समाज के लोग व नेता वहां मौजूद थे