Skip to main content
2023

24.05.2023 || प्रेस विज्ञप्ति

By May 24, 2023June 16th, 2023No Comments

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र के वसंत कुंज वार्ड में निगम पार्षद श्री जगमोहन महलावत एवं 18 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं और उनके परिवार के लगभग 150 लोगों के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखी। इस दौरान सांसद महोदय ने इस फिल्म को प्रारंभ से समापन तक पूरा देखा। जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को केरल में हुई लड़कियों के साथ सच्ची घटनाओं पर आधारित बाताया। उन्होंने कहा कि फिल्म में किस प्रकार से इस्लाम की कट्टरता, लव जिहाद विचारधारा को और लड़कियों के कथित रूप से किए गए धर्मांतरण के विषय में बहुत ही बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म युवतियों को जो स्कूल, कॉलेज में परिवार से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाती हैं उन्हें भविष्य में जागरूक करती है एक संदेश देती है कि एक ना समझी के कारण उन्हें किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। यह फिल्म समझाती है कि अपनी शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों को भूल कर जो इस प्रकार के लव जिहाद, झांसों में फंस जाते हैं उनका अंजाम कितना भयावह होता है। बिधूड़ी ने कहा कि युवतियों के साथ फिल्म में दिखाई गई घटनाओं का स्मरण करते हुए भविष्य में जागरूक रहिये और अपने धर्म व संस्कृति से सदैव जुड़े रहिये।