Skip to main content
2015

24.07.2015 Bhati Village Inspection

By July 24, 2015October 17th, 2021No Comments

आज दिनांक 24 जुलाई, 2015 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गोद लिए गए गॉंव भाटी ‘बांस’ का संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिसमें श्रीमति निहारिका राय जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण, श्री राजीव ए.डी.एम. नोड़ल अधिकारी दक्षिण, उपायुक्त नगर निगम, दिल्ली जलबोर्ड, वन, तकनीकी व बी.एस.ई.एस अधिकारी मौजूद थे। मौके पर अधिकारियों से बिधूड़ी जी ने आश्वासन लिया की गॉंव में जल्द ही विकास कार्य समयबद्ध तरीके से किए जायेगें। भाटी गॉंव की सफाई व्यवस्था बद से बदहाल है जिसके चलते मौके पर ही अतिरिक्त सफाई निरीक्षण को निलम्बित कर दिया गया, श्री बिधूड़ी जी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जायेगी। इससे पूर्व में भी जिला स्तर की बैठकों में संबंधित अधिकारियों ने भाटी गॉंव में विकास कार्य कराने हेतु एक महीने का समय मॉंगा था, परन्तु काम के नाम पर अब तक कुछ नही हुआ है। श्री बिधूड़ी जी ने कहा कि सभी अधिकारी वर्तमान में सत्ता में चल रही राज्य सरकार के अधीनस्त होकर कार्य कर रहे हैं जिस कारण भाटी गॉंव में विकास की गति धीमी पड़ गई है। दिल्ली में तेजी से विकास का नारा देने वाले केजरीवाल जी भाटी गॉंव के साथ एक सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, अगर इसी प्रकार से अधिकारियों द्वारा कार्यों में देरी होती रही तो विकास की बाट जो रहे गॉंव भरथल व घिटोरनी में कार्य कब प्रारंभ होंगे, जिनको आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयन किया गया है।