Skip to main content

आज दिनांक 26 अगस्त 2019 को दक्षिणी दिल्ली सासंद श्री रमेश बिधूड़ी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दक्षिण-पूर्व जिले की उपायुक्त सुश्री हरलीन कौर व सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें श्री बिधूड़ी ने जिले की दिशा समिति के चेयरमैन होने के नाते केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में श्री बिधूड़ी ने बताया की यह उनके दूसरे संसदीय कार्यकाल की प्रथम बैठक है। जिसमें उन्होंने केन्द्र सरकार के कार्यक्रम/योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक सही प्रकार से पहॅुंच रहा है या नही व जिले स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन की क्या स्थिति है इसका सम्बंधित अधिकारियों से जायजा लिया। जिसके पश्चात बिधूड़ी ने दिशा समिति के अंतर्गत सरकार की योजनाओं पर संबंधित विभागों की कार्य स्थिति ठीक ना होने, ढिलाई से कार्य करने व उनके पास कार्य योजनाओं की पर्याप्त जानकारी तक उपलब्ध ना होने पर चिंता जताई। उन्होंने केन्द्र सरकार के विकास कार्यक्रम और जनहित योजनाओं पर अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के कड़े निर्देश दिए और जिला स्तर पर अब तक सरकार की समस्त योजनाओं पर किए गए कार्यों की जल्द रिपोर्ट देने को कहा।