आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के अंतर्गत छत्तरपुर विधान सभा स्थित मांडी गांव, बांस गॉंव व फतेहपुर गॉंव में तालाबों की दयनीय स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरे में वन विभाग के उप-वन संरक्षक (दक्षिण) श्री मनदीप मित्तल, एस.डी.एम. महरौली, नगर निगम, बी.एस.ई.एस. व सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने दौरे की शुरूआत मांडी गॉंव स्थित तालाब से की जहॉं बिधूड़ी ने अधिकारियों को तालाब की दयनीय स्थिति से अवगत कराया। उसके बाद बांस गॉंव तालाब और फतेहपुर गॉंव के तालाब पर गए जहॉं तालाबों की स्थिति एक समान बदतर बनी हुई थी। इस दौरान बिधूड़ी ने कहा कि जोहड़ों के विकास व व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामवासियों का विश्वास ही टूट गया है, क्योंकि इससे पहले कई बार उक्त तालाबों के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों सहित दौरे किये जा चुके हैं परन्तु आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर 75 तालाबों का जीर्णोंद्धार/निर्माण करना है जिसके तहत बिधूड़ी ने सम्बंधित अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा उपरोक्त तालाबों के संरक्षण हेतु आस-पास जाली लगाई जाए व तालाबों की साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण का कार्य समयबद्ध पूरा किया जाए। इसके अलावा बिधूड़ी ने विकास के विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने असोला, फतेहपुर गॉंव में रहने वाले सामान्य परिवारों के पारंपरिक कार्यक्रमों हेतु बारात घर का निर्माण और गॉंवा की गन्दे पानी की निकासी की समस्या का समाधान जल्द किया जाए। जिस अधिकारियों ने सांसद महोदय द्वारा बताए गए कार्यों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
दौरे में दिल्ली सरकार के विभाग अधिकारियों सहित उपाध्यक्ष महरौली जिला श्री रणवीर तंवर, श्री बलराज प्रधान एवं गॉंवों के सम्मानित निवासी मौजूद थे।