Skip to main content
2014

8.Jul.2014 || रमेश बिधूड़ी जी ने संसद में नियम 377 के तहत हरियाणा से दिल्ली में पानी छोड़े जाने की मॉंग की

By July 8, 2014October 28th, 2021No Comments

आज दिनांक 07.08.2014 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने संसद में नियम 377 के तहत हरियाणा से दिल्ली में पानी छोड़े जाने की मॉंग की, और कहा कि राजधानी दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या काफी लंबे समय से चल रही हैं जिसका अभी तक कोई भी स्थाई समाधान नही हो पाया हैं। जिसके उत्तरदायी बहुत से कारण हैं, जैसे कि दिल्ली व हरियाणा का पानी संबंधी समझौता हैं, जिसमें हरियाणा हमारे हिस्से का पानी यमुना में रोक लेता हैं और उसे छोड़ता नही हैं। 1995 में दिल्ली में पानी की पूर्ति के लिए मुनक नहर का निर्माण कराया, जो नहर अभी तक पानी की बाट जोह रही हैं। इस संदर्भ में भी पर्याप्त कदम उठाए जाएॅ। हिमाचल प्रदेश में तीनों बांधों रेणुका, कलसा और लखवर-व्यासी का कार्य पिछले 20 वर्षाे से लंबित हैं, इस संदर्भ में भी ठोस कदम उठाए जाएॅ। यह समस्या दिल्ली की 70 फीसदी आबादी की हैं।

मैं. माननीय जल संसाधन मंत्री जी से अपील करता हूॅं कि इस संदर्भ में संज्ञान लें ताकि दिल्ली की जनता को पानी की समस्या से निजात मिल सके।