आज दिनॉंक 12.07.2014 को माननीय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी के कर कमलों द्वारा तुगलकाबाद गॉंव, तेखण्ड़, लाल कुआ व प्रहलादपुर क्षेत्र में सोनिया विहार सयंत्र द्वारा मॉं आनन्दमयी मार्ग पर स्थित नवनिर्मित भूमिगत जलाशय जिसका निर्माण 2007 में हुआ। इस क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए पानी की पाईप लाईनों के कार्य का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर माननीय सांसद जी ने बताया कि इस क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या हैं, पीने का पानी केवल टैंकरो तथा रि-बोरों द्वारा ही मिलता हैं। इन जगहों पर लोग पिछले 18-20 वर्ष से पानी की गम्भीर समस्या से जूझ रहे थे, इस समस्या से क्षेत्र के लाखों लोगों को निजात दिलाने के लिए यह ऐतिहासिक कदम हैं। इस क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी एक सपना नजर आता था, जिसे आज संभव कर दिखाया है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं दिल्ली जलबोर्ड के उच्च अधिकारी मौजूद थे।