Skip to main content
2014

1.Sept.2014 || ओखला फेस-1, में एक नए शौचालय का उद्घाटन

By September 1, 2014October 28th, 2021No Comments

आज दिनॉक 01/09/2014 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के इन्दिरा कल्याण विहार, ओखला फेस-1, में एक नए शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि शौचालय व्यवस्था देश की आजादी के 68 वर्ष बाद भी बहुत बड़ी समस्या हैं, आज भी गॉंव व झुग्गी-बस्तियों में शौचालय ना होने के कारण लोगों को खुले में जाने को मजबूर होना पड़ता हैं। श्री मोदी जी का मिशन हैं, आने वाले समय में पूरे देश-भर में ऐसा कोई गॉंव व शहर नही होगा जहॉं शौचालय व्यवस्था नही होगी। ‘सबका साथ सबका विकास’ की तर्ज पर प्रधानमंत्री जन-धन योजना पूरी तरह से गरीबों के लिए समर्पित हैं, और इसका विशेष रूप से लाभ महिलाओं को होने वाला हैं। अच्छे दिन आ गए हैं, अब यह धीरे-धीरे हर देश-वासी व हर जनमानस को महसूस होने लगा हैं। मोदी जी की सरकार में अब तक लगभग तीन बार पैट्रोल के दाम कम हो चुके हैं, आम आदमी अब राहत महसूस कर रहा हैं, लेकिन हमे एक बात अवश्य याद रखनी चाहिए कि 125 करोड़ देश-वासियों को विकास की ओर एक कदम बढ़ाने से देश 125 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा, इस काम को सेव दा चिल्ड्रन व नयी किरण संस्था ने शुरू करने का प्रयास किया हैं। हम सभी भारत वासियों को भी इसी प्रकार नेक कार्यो में अपना कदम आगे बढ़ाना चाहिए। तभी हम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और विकसित भारत के सपने को साकार कर पायेगें।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री पी.के. चतुर्वेदी, अधिक्षण अभियंता श्री शान्ति स्वरूप, अधिशासी अभियंता श्री अनिल अग्रवाल, सहायक अभियंता श्री लालचन्द, जिला उपाध्यक्ष श्री विक्रम बिधूड़ी, श्री सुभाष प्रधान, श्री मोहन अधिकारी, डा0 रमिन्दर शर्मा व अन्य इन्दिरा कल्याण विहार निवासी उपस्थित थे।