Skip to main content
2014

5.Sept.2014 || Meeting with CEO DELHI JALBOARD

By September 5, 2014October 28th, 2021No Comments

आज दिनॉंक 05/09/2014 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने दिल्ली जलबोर्ड के सी0ई0ओ0 श्री विजय कुमार जी के साथ बैठक कर उनको दक्षिणी दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र बिजवासन, पालम, अम्बेड़कर नगर व महरौली में पानी और सीवर की गम्भीर समस्या से अवगत कराया। सी0ई0ओ0 दिल्ली जलबोर्ड ने आश्वासन देते हुए कहा कि उपरोक्त विधानसभा क्षेत्रों में सीवर लाईन डलने का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जायेगा, साथ ही राजनगर क्षेत्र की जनता जो वर्षो से पानी की बूॅंद-बूॅंद को तरस रही हैं द्वारका कमाण्ड़ से राजनगर पानी की सप्लाई जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया, और महरौली क्षेत्र की जनता को राहत देते हुए अधिकारियों को आदेश दिये कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पीने के पानी के ए.टी.एम. लगाए जाए।

बैठक में पालम विधानसभा के विधायक श्री धर्मदेव सोलंकी व बिजवासन से विधायक श्री सत्य प्रकाश राणा मौजूद थे।