आज दिनॉंक 14.11.2014 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने भाटी कला खुर्द ;बांसद्ध गॉंव का आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत दौरा किया। जिसमंे उनके साथ दिल्ली के मुख्य सचिव श्री दीपक मोहन सपोलिया, जिला कलैक्टर श्रीमति निहारिका राय, डिप्टी-चैयरमेन ‘साउथ’ श्री करतार सिंह तवर, मंडल अध्यक्ष श्री रणवीर तंवर व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। यह गांव वर्षो से विकास व अपनी पहचान की बाट-जो रहा था, ऐसा कहना हैं वहॉं के लोगों का। भाटी गॉंव के निवासियों के अनुसार अब ग्राम वासियों के भी अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। मोदी सरकार गॉंव, गरीब, मजदूर और किसानों को समर्पित है, यह सिद्ध हो रहा हैं। गॉंव वासियों को सम्बोधित करते हुए श्री बिधूड़ी जी ने कहा कि आज का दौरा, या मॅंहगाई पर लगाम, आत्मसम्मान का जीवन ये सब आप की सुझ-बुझ का परिणाम हैं, जिस प्रकार आप लोगों ने श्री नरेन्द्र मोदी जी पर विश्वास व्यक्त किया हैं, यह उसी का परिणाम हैं। आजादी के 67 वर्ष बाद भी ग्राम विकसित हो यह सपना या तो अटल जी की सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हुआ था, या फिर अब मोदी जी की सरकार में आदर्श ग्राम योजना से शुरू हुआ हैं। कांग्रेस के कुशासन के कारण देश गैरत में जा रहा था, लोग हताश, निराश और परेशान थे, आजादी के 67 वर्ष बाद भी देश के गॉंव बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे, गॉंव से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार, माता-पिता व भाई-बन्धुओं को छोड़कर शहरों की और पलायन होने पर मजबूर थे। गांवों के लोग 67 वर्ष की आजादी के बाद भी विद्यालय और औषद्यालय के लिए भटक रहे हैं, शिक्षा और चिकित्सा आज भी गांवो से दूर हैं। मोदी जी की सरकार हर ग्राम-वासी के लिए आने वाले समय में संजीवनी और विकास का प्रतीक सिद्ध होगी। देश का आम जन-मानस आज मोदी जी के साथ खड़ा हैं, और उन्ही पर विश्वास लिए आगे बढ़ रहा हैं, जिसका उदाहरण विगत राज्यों के चुनाव परिणाम हैं। और ऐसा देश में पहली बार हो रहा हैं, जाति, क्षेत्र या धर्म के आधार को छोड़ लोगों ने विकास का आधार अब राजनीति को बनाया हैं। हम सभी मोदी जी की जितनी भी योजनाएॅं चाहें वो स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, जन-धन योजना, आदर्श ग्राम योजना यदि सभी योजनाओं में उनके साथ मिलकर एक आदर्श और विकसित भारत का निर्माण करने का संकल्प करें।