Skip to main content
2017

02.10.2017 || Press Release SWACHTA HI SEWA

By October 2, 2017October 28th, 2021No Comments

दक्षिणी दिल्लीः आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2017 को राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से लोक सभा के  विभिन्न क्षेत्रों भाटी गॉंव, मधु विहार, पर्यावरण कॉम्पलेक्स साकेत आदि, में इस दिन को ‘स्वच्छता ही सेवा’ के रूप में मनाया गया। उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8ः00 बजे अपने क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिए गए गॉंव भाटी से की, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह के साथ गॉंव में कूड़ा ग्रस्त स्थानों पर साफ-सफाई में अपना श्रमदान किया।

इस अवसर पर श्री बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम जो आदरणीय मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ होकर राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी के जन्मदिवस को ‘स्वच्छ 2 अक्टूबर’ के रूप में मनाने हेतु चलाई गई, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने क्षेत्र में स्वच्छता का वातावरण बनाने में सराहनीय सहयोग किया। उन्होंने कहा कि हम सबकी ओर से यही सेवा बड़े स्तर पर ‘स्वच्छ 2 अक्टूबर’ के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस दौरान सांसद महोदय ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अतिआवश्यक है, और हर व्यक्ति को यह बात समझनी चाहिए, उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब केवल अपने घर की सफाई से ही नही होना चाहिए, बल्कि अपने गली, मोहल्ले, नगर-शहर, व जहॉं भी प्रत्येक दिन व्यक्ति अपनी दिनचर्या के अनुसार भ्रमण करते हैं उन्हें अपने प्रयोग में आने वाली वस्तुओं व अनुपयोगी/कूड़े को उचित स्थान पर डालकर स्वच्छता का वातावरण बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति की मानसिकता ऐसी बनेगी तभी देश में परिवर्तन/बदलाव पूर्ण रूप से संभव है और तभी हम स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के उद्देश्य को पूर्ण करने में सफल हांेगे।

साथ ही श्री बिधूड़ी जी ने भाटी गॉंव में विकास कार्यों को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा जानबूझकर सहयोग ना करने वाली नकारात्मक मानसिकता पर चिंता व्यक्त की, उन्होंने कहा कि तेजी से विकास का नारा देने वाले मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम की श्रेणी में भाटी गॉंव में विकास कार्यों को लम्बित अवस्था में कर अपनी नाकामियों का प्रमाण दे रहे हैं, परन्तु सरकार की ऐसी विचारधारा से आहत ग्रामवासियों ने माननीय सांसद जी के साथ मिलकर स्वयं श्रमदान कर गॉंव को माननीय प्रधानमंत्री जी की अपेक्षानुसार बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान श्री बिधूड़ी ने क्षेत्र की अनधिकृत कॉलोनियों में मौजूदा दयनीय हालातों के मद्देनजर दिल्ली सरकार की नाकामियों के खिलाफ दिनांक 07 अक्टूबर 2017 को बड़ी संख्या में अनाधिकृत कॉलोनी वासियों के साथ कॉलोनियों में विकास को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का निर्णय लिया।