Skip to main content
2018

20.04.2018 PRESS RELEASE GAS DISTRIBUTION under UJJWALA YOJANA

By April 20, 2018October 19th, 2021No Comments

आज दिनांक 20 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र स्थित शिव मन्दिर गॉंव तुगलकाबाद, चुंगी न0-2 लाल कुआ, नगर निगम पार्क ओखला फेस-1, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, सेवा सिंह पार्क गोविन्दपुरी, बदरपुर, संगम विहार, खानपुर, शिव मन्दिर कापसहेड़ा, बड़ी चौपाल महीपालपुर गॉंव, दादा देव कॉलोनी सैक्टर-7, द्वारका, पालम आदि विभिन्न स्थानों पर उज्जवला कैम्प/चौपाल आयोजित की गईं। जिनमें गरीब, एस.सी/एस.टी, पिछड़ा वर्ग के लोगों को गैस वितरित की गई और किस प्रकार इस योजना का लाभ उनको प्राप्त हो सके, यह जानकारी सरलता से दी गई।

इस अवसर पर सांसद श्री बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जो देशभर में पिछले चार वर्षों से चल रही, और इस योजना से लगभग 4 करोड़ गरीब, पिछड़ा वर्ग व दलित परिवारों की माताओं-बहनों को उनके घर में कच्चे चूल्हे पर धुॅंए में भोजन बनाने की उनकी प्रतिदिन की परेशानी से निजात मिल चुकी है और वह सम्मान के साथ निरोग रहकर गैस पर भोजन पकाने का शौभाग्य प्राप्त कर रही हैं। इसी कड़ी में हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह शौभाग्य दिल्ली में रहने वाली गरीब माताओं-बहनों को देने की शुरूआत उज्जवला दिवस के रूप में आज 20 अपै्रल से कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीब, मजदूर, दलित व किसानों को समर्पित है और उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है। इस दौरान सांसद महोदय ने योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी आयोजित उज्जवला कैम्पों में उपस्थित लोगों को विस्तार से दी।

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, तुगलकाबाद निगम पार्षद श्रीमती सुमन रोहताश बिधूड़ी, प्रहलादपुर निगम पार्षद सुश्री सन्जू रानी, तुगलकाबाद एक्स. निगम पार्षद श्रीमती पूनम भाटी, संगम विहार वार्ड-85 निगम पार्षद दीपक जैन, खानपुर निगम पार्षद श्री सुरेश गुप्ता, पूर्व पार्षद श्री सतेन्द्र चौधरी, पालम निगम पार्षद श्री अमन कुमार पूर्व निगम पार्षद विजय पंडित, द्वारका-सी वार्ड निगम पार्षद श्रीमती सुषमा रविन्द्र गोदारा, श्री सत्यवान राणा, श्री रमेश यादव, मंडल अध्यक्ष सन्दीप वत्स एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थिति थे।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि, हम सभी के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब, पिछड़े व दलित परिवारों की माताओं-बहनों को भोजन पकाने के लिए उज्जवला योजना (फ्री गैस) की शुरूआत 20 अपै्रल से दिल्ली में भी कर दी है। उज्जवला योजना पिछले 4 वर्षाें से देश में चल रही है, जिससे गरीब, पिछड़े व ैब्ध्ैज् परिवारों की महिलाएॅं गैस से भोजन बना कर शोभाग्य प्राप्त कर रही हैं। अब उन्हें कच्चे चूल्हे, लकड़ी, मिट्टी का तेल आदि से खाना बनाते समय जान जोखिम में ना डालनी पड़े, धुॅंए से होने वाली दमा या ऑंखो की बीमारी से पीड़ित ना होना पड़े और माताएॅं-बहनें सम्मान के साथ गैस चूल्हे पर खाना बना सकेंगी। पिछले 4 वर्षों में देशभर में 4 करोड़ परिवारों को यह सम्मान दिया जा चुका है। अब दिल्ली में 20 अपै्रल से उज्जवला योजना के तहत मोदी जी ने सभी गैस एजेंसियों को आदेश दिया है कि वो अपने क्षेत्रों में स्च्ळ पंचायत लगा कर गरीब, ैब्ध्ैज् ठच्स् कार्ड-धारक परिवारों को इसका लाभ पहॅुंचाऐं।

आप से प्रार्थना है कि आप इन पंचायतों में अपने दस्तावेज लेकर इस योजना का लाभ उठाएॅं। अथवा अपने भाजपा निगम पार्षद के कार्यालय या निवास से संपर्क कर अपनी समस्या बता कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।