Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने महरौली स्थित रजोकरी गाॅंव में सांसद निधि 61.38 लाख की लागत से दो मंजिला बारात घर/चैपाल का विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिधूड़ी ने बताया कि ग्राम वासियों की तकरीबन 25 वर्षों से यह माॅंग थी के यहाॅं पर एस.सी (जाटव) बारात घर/चैपाल बने, यहाॅं गरीब, किसान, मजदूर व कमजोर तबके के लोग जो मॅंहगें बारात घर-धर्मशालाओं में शादी/विवाह व अन्य कार्यक्रम करने में असमर्थ रहते आए हैं, उनकी भलाई व सहूलियत के इस कार्य की ओर पूर्व में रही कांगे्रस सरकार व वर्तमान केजरीवाल सरकार के जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार जो गरीब, किसान, दलित, मजदूर व कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित रही है। जिस कार्य के होने की ग्रामवासी वर्षों से बाट जो रहे थे वह कार्य गाॅंव के सम्मानित निवासी श्री फूलचंद लोहमोड़ के प्रयास से संज्ञान में आने के बाद मोदी सरकार में सांसद कोष से दो मंजिला बारात घर के निर्माण कार्य की आज आधारशिला रखी गई है, यह तभी संभव हो सका क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। इस दौरान उपस्थित श्री कपिल यादव, श्री मेहरचन्द, श्री रमेश यादव व युवा नेता श्री प्रमोद समेत गाॅंव के सम्मानित वासियों ने सांसद महोदय का इस कार्य को कराने के लिए धन्यवाद किया।

Close Menu