Skip to main content

आज 31 अक्टूबर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा दक्षिणी दिल्ली लोक सभा में दो स्थलों, मॉं आनन्दमयी मार्ग ओखला (दक्षिणी दिल्ली जिला) एवं रग्बी ग्राऊण्ड वसंत कुंज (महरौली जिला) में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन करवाया गया। इस दौड़ का शुभारंभ माननीय केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्री भूपेन्द्र यादव, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री श्री सिद्धार्थन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस राष्ट्रीय एकता दौड़ में चार आयु वर्ग के युवक-युवतियों 6-9 वर्ष () कि.मी. दौड़), 10-13 वर्ष (1 कि.मी.), 14-17 वर्ष (2 कि.मी.) व 18  वर्ष से ऊपर (3 कि.मी. दौड़) के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दक्षिणी दिल्ली जिले की पहली दौड़ मॉं आनंदमयी मार्ग, ओखला फेस-1 में प्रातः 6ः00 बजे प्रारंभ की गई और दूसरी दौड़ प्रातः 7ः00 बजे रग्बी ग्राऊण्ड वसंत कुंज में प्रारंभ हुई। जिसके बाद प्रत्येक वर्ग के पहले 10 प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने युवाओं को सरदार पटेल जी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के विषय में बताया व उनका मार्गदर्शन किया।

Close Menu