3 माह में कार्य पूरा कर कनेक्शन शुरू कर दिए जाएंगे – रमेश बिधूड़ी
आज दक्षिणी दिल्ली सांसद व चेयरमैन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस स्थायी संसदीय समिति श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र के देवली विधान सभा स्थित देवली वार्ड में घरों में रसोई गैस हेतु पाइप लाइन डालने के कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर देवली क्षेत्रवासियों ने सांसद महोदय का पूर्ण उत्साह के साथ स्वागत किया।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आवाहन पर कि सभी को सस्ती रसोई गैस मुहैया कराई जाए, जिसके अंतर्गत दिल्ली में 16 लाख घरों में पाइप लाइन द्वारा गैस कनेक्शन लगाए जाने का कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में खानपुर वार्ड में 5000 गैस कनेक्शन व दुर्गा विहार के बाद अब देवली, नई बस्ती सहित 4 करोड़ की लागत से 14 कि0मी0 लम्बी पाइप लाइन के माध्यम से घरों में रसोई गैस मुहैया कराई जाएगी। बिधूड़ी ने बताया कि उपरोक्त कार्य 3 माह में पूर्ण होने के पश्चात कनेक्शन चालू कर दिए जाएगें।
इस दौरान जिला महामंत्री श्री बलबीर सिंह, पूर्व निगम पार्षद श्री सतेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष श्री गोखलेश, श्री विजय सहगल व आई.जी.एल. जोनल इंचार्ज श्री अमित कुमार सहित क्षेत्र के सम्मानित निवासी उपस्थित थे।