Skip to main content
2015

9.Mar.2015 || Inauguration of DDA Park Harkesh Nagar

By March 9, 2015October 28th, 2021No Comments

आज दिनॉंक 03 सितम्बर, 2015 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र स्थित हरकेश नगर वार्ड-200 में डी.डी.ए. पार्क व बारिश आश्रय ;त्ंपद ैीमसजमतद्ध के कार्य का विधिवत् रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में लोगों की सहूलियत के लिए किसी भी पार्क की व्यवस्था नही थी तथा स्थानीय लोगों को सुबह-शाम की सेर करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था, यहॉं पर काफी लम्बे दायरे में जंगलाहत फैली हुई थी जिसका प्रयोग सही और सार्वजनिक रूप से नही हो पाता था, इस संदर्भ में मैंने डी.डी.ए. से उपरोक्त भूमि को पार्क के लिए मंजूर कराया। माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का नारा दिया था, जिसका उद्देश्य देश को गंदगी व अस्वस्थता रहित बनाने का है, इस अभियान के तहत अब यह भूमि पार्क के रूप में विकसित होकर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ बच्चों/बुजुर्गों व अन्य लोगों के लिए भी एक हरा-भरा दृश्य, स्वच्छ वातावरण, खेलकूद, उठने-बैठने, व्यायाम आदि हेतु काफी लाभकारी साबित होगी।

इस अवसर पर उप-निदेशक उद्यान, श्री जीतेन्द्र कुमार, विधान सभा प्रत्याशी भाजपा, श्री विक्रम बिधूड़ी, महामंत्री दक्षिणी दिल्ली भाजपा, श्री राजनेश शर्मा, मण्ड़ल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।