Skip to main content
2018

19.Feb.2018 || मात्र 3 महीने मे डाकघर बनवाकर सांसद रमेश बिधुड़ी जी ने किया उद्घाटन

By February 19, 2018October 28th, 2021No Comments

बिधूड़ी:

आज दिनांक 19 फरवरी, 2018 को तुगलकाबाद विधानसभा के तुगलकाबाद गांव में एक डाक घर का उद्घाटन दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधुड़ी जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ जिसे सांसद महोदय के अथक प्रयासों द्वारा मात्र तीन महीने में बनवाया गया।

इस अवसर पर सांसद महोदय जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी ने गरीब, मजदूर और जनहित की समस्याओं से निजात के लिए अनेक योजनाए जैसे सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाए बनायी। इन योजनाओं का एक मजबूत माध्यम डाकघर हो सकता है क्योंकि बैंक तो गांव तक पहुंच नहीं सकता इसलिए बैंकिंग सुविधाए  डाकघर के माध्यम से प्राप्त हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखकर सांसद महोदय ने डाकघर का प्रस्ताव मंत्री जी के यहां रखा और मात्र तीन महीने में डाकघर का निर्माण करवाया। मौके पर उपस्थित डाक विभाग से श्रीमति अनुव्रता दास प्ण्च्ण्व्ण्ैण् और स्टाक ने रमेश बिधुड़ी जी को बधाई देते हुए कहा मात्र 3 महीने में आपने इस डाकघर को बनवाया। ये सही मायने में प्रगतिशील सरकार होने की सूचक है।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विक्रम बिधुड़ी, पार्षद सुमन रोहताश बिधुड़ी व गांव के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।