Skip to main content
2014

28.Nov.2014 || रमेश बिधूड़ी जी ने गॉंव तुगलकाबाद में सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया।

By November 28, 2014October 28th, 2021No Comments

आज दिनॉंक 28.11.2014 को श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने श्री मनीष गुप्ता ‘आयुक्त दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, श्री रूपेश ठाकुर ‘उपायुक्त सैन्ट्रल जोन’ श्री रविदास जी ‘मुख्य अभियंता दक्षिणी दिल्ली नगर निगम’ श्री छोटे राम जी ‘निगम पार्षद, वार्ड-तुगलकाबाद’ व दक्षिणी दिल्ली नगर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गॉंव तुगलकाबाद में सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया। व साथ ही मात्र शिशु ‘जच्चा-बच्चा’ केन्द्र गांव तुगलकाबाद में पहॅंुचकर सफाई व्यवस्था का जायदा लिया। जच्चा-बच्चा केन्द्र पहॅंुचने पर श्री बिधूड़ी जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जच्चा-बच्चा केन्द्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि अगर अस्पताल के अन्दर या बाहर गंदगी रहेगी तो इसका सीधा असर नवजात शिशु के साथ-साथ जन्म देने वाली महिलाओं पर भी पड़ेगा, अगर नवजात शिशु ही स्वस्थ नही रहेगा तो श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान का सपना कैसें पूरा होगा। श्री बिधूड़ी जी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जायेगी। वार्ड-197 की सफाई का दौरा करने के पश्चात श्री बिधूड़ी जी अधिकारियों के साथ हरकेश नगर, संजय कालोनी, जेड-ब्लॉक पहुॅचे और वहॉं की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

इस अवसर पर श्री विक्रम बिधूड़ी ‘जिला उपाध्यक्ष’ व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

Close Menu