Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गॉंव समालखा बिजवासन विधानसभा  में आईजीएल द्वारा प्रस्तावित कुकींग गैस पाइप लाईन का उद्घाटन किया। यह पाइप लाईन   समालखा  गॉंव  में लगभग चार से पाँच कि.मी. प्रस्तावित हुई है। इस कार्यक्रम से पूर्व ग्राम वासियों ने सांसद रमेश बिधूड़ी का पूर्ण उत्साह के साथ अभिनंदन किया। इस मौके पर  रमेश बिधूड़ी ने कहा कि विकास कार्यों कि गति 2014 में मोदी जी के आने के बाद ही तेजी से बढी। उसी का परिणाम रहा कि दक्षिणी दिल्ली के सम्मानित मतदाताओं द्वारा 2014 कि तुलना में 2019 में समर्थन आंकडा 45 से बढकर 57 प्रतिशत हो गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आईजीएल द्वारा प्रस्तावित यह कुकींग गैस पाइप लाईन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। इस क्षेत्र में काफी लम्बे समय से इस तरह के विकास कार्य की आवश्यकता थी। मोदी है तो मुमकिन है, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से देश के गरीब के घर से धुंआ गायब है, इस योजना के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ माताओं-बहनों के घर तक मुफ्त गैस सिलेंडर एवं चूल्हा पहॅुचा है वह अब टीबी व फेफडों जैसी जान लेवा बीमारियों से सुरक्षित रहते हुए सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों की ग्रामवासियों को विस्तार से जानकारी दी और समालखा गॉंव में किसान अधिक संख्या में हैं इसको ध्यान में रखते हुए उन्हें कृषि बिल के फायदों के बारे में बताया और राजनीतिक दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम से भी अवगत कराया।

इस अवसर पर आईजीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी व क्षेत्र के कई प्रमुख लोग व सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।