आज दिनांक 08 सितंबर, 2016 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी, ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के इंजीनियर मेम्बर, डा. महेश कुमार, सहित संबंधित अधिकारियों के साथ अपने लोक सभा क्षेत्र स्थित हरकेश नगर, तेखण्ड़, लाल कुआ, बदरपुर, किशनगढ़, पालम गॉंव, महावीर एन्कलेव व आदि क्षेत्रों में डी.डी.ए. से संबंधित विकास कार्यों को लेकर दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान श्री बिधूड़ी जी ने क्षेत्र में रिक्त पड़ी डी.डी.ए. भूमियों को जनहित उपयोग हेतु विकसित करने व लंबित पड़े विकास कार्याें की स्थिति से दौरे में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया।
जिसमें हरकेश नगर व बदरपुर डी.डी.ए. पार्कों को स्थानीय निवासियों की सुविधा हेतु जल्द विकसित करने का अधिकारियों द्वारा आश्वासन लिया तथा लाल कुआं पंचमुखी मन्दिर स्थित डी.डी.ए. की रिक्त भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पालम गॉंव व किशनगढ़ स्थित बारात घरों का कार्य काफी लम्बे समय से अधूरा पड़ा था, जिसे जल्द पूर्ण कराकर अगले माह 02 अक्टूबर, को बारात घरों के विधिवत् रूप से शिलान्यास की अधिकारियों द्वारा सहमति सुनिश्चित की गई और साथ ही हरकेश नगर, तेखण्ड़, व महावीर एन्कलेव सहित सभी बारात घरों में लिफ्ट का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा। श्री बिधूड़ी जी ने महावीर एन्कलेव स्थित डी.डी.ए. पार्क जिसमें बंगाली समाज के लोग लगभग 25 वर्षाें से दुर्गा पूजा पर्व का आयोजन करते आ रहे हैं, इस पार्क को दुर्गा पूजा पार्क के रूप में पहचान दिलाने व डी.डी.ए. द्वारा पार्क के क्षेत्रफल को बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी पार्कों में लोगों की सुविधा हेतु ‘आधुनिक शौचालय’ स्थापित किए जायेंगे।
इस अवसर पर डी.डी.ए. के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला महामंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, श्री जगमोहन महलावत, पूर्व निगम पार्षद श्री राजपाल पोसवाल, मंडल अध्यक्ष श्री अमन शर्मा, श्री राज कुमार, व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।