आज दिनांक 05 मार्च, 2018 को सांसद श्री रमेश बिधुड़ी जी ने माननीय राज्य मंत्री महेश शर्मा जी के साथ एतिहासिक इमारतों के संरक्षण और सौन्दर्यकरण को लेकर बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान सांसद बिधुड़ी ने अपनी लोकसभा क्षेत्र की महरौली शमसी तालाब, पित्तौड़गढ़ का किला, तुुगलकाबाद किला व अन्य एतिहासिक इमारतों को लेकर गम्भीर मुद्दे मंत्री जी के समक्ष रखें तथा माननीय महेश शर्मा जी ने आश्वासन दिया कि वह सभी उच्च अधिकारियों के साथ एक हफ्ते के अन्दर सभी इमारतों का दौरा करेंगे तथा उनको विश्व की सुन्दर धरोहरों में से बनाया जायेगा तथा रख-रखाव व नवीनीकरण हेतु तेजी से कदम उठाये जायेंगे जिससे पर्यटकों के लिए सुन्दरता व क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक बहुत सुन्दर दृश्य बन पायेगा।