Skip to main content
2017

12 Jan 2017 Dainik Jagran News Mathura

By January 12, 2017October 19th, 2021No Comments

दिनांक 15/01/2017

आदरणीय प्रधान संपादक

दैनिक जागरण501,

आई.एन.एस. बिल्डिंग, रफी मार्ग,

नई दिल्ली-110001

 

महोदय,

मैं अपने इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान दिनांक 12 जनवरी, 2017 को दैनिक जागरण, दिल्ली संस्करण में ‘बिधूड़ी की गाड़ी से उतरवाई लाल बŸाी’ शीर्षक के अंतर्गत छपी समाचार की ओर दिलाना चाहता हूॅं।

महोदय, उपरोक्त वर्णित समाचार का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और इसमें अंश मात्र भी सत्यता नहीं है। उल्लेखनीय है कि मेरे मथुरा दौरे के दौरान आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन बताते हुए कथित तौर पर एस.डी.एम. द्वारा मेरी गाड़ी से लाल बŸाी उतारने की मनगंढ़त कहानी का जिक्र किया गया है। इस संदर्भ में, 12 जनवरी को मैं पार्टी की बैठक लेने अलीगढ़ गया था, वहॉं मुझे अपने किसी कार्यकर्ता ने इस खबर की सूचना दी और  11 जनवरी को पार्टी की बैठक लेने मथुरा गया था जिसमें मैं अपने समर्थक की गाड़ी में था न की अपने निजी वाहन में, मैंने इस ओर ध्यान नही दिया कि उस गाड़ी में कोई लाल बŸाी भी लगी है या नही, परन्तु मथुरा प्रवास 12 बजे से 4 बजे के बीच न ही किसी एस.डी.एम व अन्य अधिकारी द्वारा गाड़ी से लाल बŸाी उतारने की कोई घटना हुई और न ही चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का किसी तरह का कोई नोटिस जारी किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान सदस्य होने के नाते हम कानून-व्यवस्था का अनुपालन अपना आदर्श मानते हैं। पार्टी के द्वारा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव संहिता का अंक्षरशः अनुपालन का स्पष्ट निर्देश होता है। ऐसा लगता है कि संवाददाता की किसी दल-विशेष के प्रति लगाव अथवा प्रलोभन के कारण मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की मंशा रही हो, जिसकी आपके स्तर से जांच किए जाने की आवश्यकता है।

आशा है, आप उपरोक्त वर्णित विषय पर संज्ञान लेते हुए असत्यता पर आधारित समाचार का खंडन अविलम्ब प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे ताकि मेरी और दल की छवि पर किसी तरह की कोई आंच न आए।

सधन्यवाद।

आपका,

रमेश बिधूड़ीद्ध

 

 

दिनांक 15/01/2017

 

आदरणीय संपादक,

दैनिक जागरण, आगरा-मथुरा संस्करण,

स्ट्रेन्ड रोड़,

रतनपुरा, सिविल लाइन्स,आगरा,

उŸार प्रदेशे

 

महोदय,

मैं अपने इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान दिनांक 12 जनवरी, 2017 को दैनिक जागरण, दिल्ली संस्करण में ‘बिधूड़ी की गाड़ी से उतरवाई लाल बŸाी’ शीर्षक के अंतर्गत छपी समाचार की ओर दिलाना चाहता हूॅं।

महोदय, उपरोक्त वर्णित समाचार का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और इसमें अंश मात्र भी सत्यता नहीं है। उल्लेखनीय है कि मेरे मथुरा दौरे के दौरान आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन बताते हुए कथित तौर पर एस.डी.एम. द्वारा मेरी गाड़ी से लाल बŸाी उतारने की मनगंढ़त कहानी का जिक्र किया गया है। इस संदर्भ में, 12 जनवरी को मैं पार्टी की बैठक लेने अलीगढ़ गया था, वहॉं मुझे अपने किसी कार्यकर्ता ने इस खबर की सूचना दी और  11 जनवरी को पार्टी की बैठक लेने मथुरा गया था जिसमें मैं अपने समर्थक की गाड़ी में था न की अपने निजी वाहन में, मैंने इस ओर ध्यान नही दिया कि उस गाड़ी में कोई लाल बŸाी भी लगी है या नही, परन्तु मथुरा प्रवास 12 बजे से 4 बजे के बीच न ही किसी एस.डी.एम व अन्य अधिकारी द्वारा गाड़ी से लाल बŸाी उतारने की कोई घटना हुई और न ही चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का किसी तरह का कोई नोटिस जारी किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान सदस्य होने के नाते हम कानून-व्यवस्था का अनुपालन अपना आदर्श मानते हैं। पार्टी के द्वारा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव संहिता का अंक्षरशः अनुपालन का स्पष्ट निर्देश होता है। ऐसा लगता है कि संवाददाता की किसी दल-विशेष के प्रति लगाव अथवा प्रलोभन के कारण मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की मंशा रही हो, जिसकी आपके स्तर से जांच किए जाने की आवश्यकता है।

आशा है, आप उपरोक्त वर्णित विषय पर संज्ञान लेते हुए असत्यता पर आधारित समाचार का खंडन अविलम्ब प्रकाशित करने का कष्ट करेंगे ताकि मेरी और दल की छवि पर किसी तरह की कोई आंच न आए।

सधन्यवाद।

आपका,

रमेश बिधूड़ीद्ध