आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूडी ने अपने संसदीय क्षेत्र से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वसंत कुंज वार्ड 156 से श्री जगमोहन महलावत, लाड़ो सराय वार्ड 154 श्री प्रवेश सेजवाल, संगम विहार-सी वार्ड 168 से श्री नीरज गुप्ता, संगम विहार-बी वार्ड 169 से श्रीमती सविता रामनिवास भड़ाना, मदनगीर वार्ड 165 से श्रीमती मनीषा चन्दरपाल बैरवा, सैदुलाजाब वार्ड 160 से श्री कमल यादव एवं आया नगर वार्ड 157 से श्रीमती मनीषा चौधरी का नामांकन पत्र दाखिल करवाया। इस दौरान नामांकन अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में पहॅुचे लोगों ने उम्मीदवारों के उत्साह को दोगुना बढाया तथा नामांकन दाखिल कर लौटे उम्मीदवारों का उनके समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर पूर्ण उत्साह के साथ स्वागत किया और उनके विजयी होने के नारे लगाए। इस दौरान सांसद श्री बिधूड़ी ने सभी भाजपा उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी।