आज दिनांक 14 फरवरी, 2017 को दक्षिणी दिल्ली जिला भाजपा के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र की जनता ने दिल्ली सरकार के दो वर्षों की नाकामियों के खिलाफ व अंधेरिया मोड़ से फोर्टिस अस्पताल तक रोड़ निर्माण में हुए घोटाले को लेकर किशनगढ़, फोर्टिस अस्पताल स्थित रेड लाईट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
दिल्ली सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर भी दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जमीनी स्तर से लेकर कोई भी विकास कार्य ‘आप पार्टी’ द्वारा किए गए वायदों अनुसार नही किया गया है। अनधिकृत कालोनीयों में निवास कर रहे लोगों से केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए वायदों का इस प्रदर्शन के माध्यम से स्मरण कराया गया कि ‘आप’ की सरकार ने दिल्ली की जनता से चुनाव पूर्व कहा था कि, अगर दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनेगी, तो एक वर्ष के भीतर अनधिकृत कॉलोनीयों को नियमित किया जाएगा और उनमें बिजली, पानी, सीवर, स्कूल, अस्पताल आदि की सुविधाएॅं मुहैया कराई जायेंगी, जो कि ‘आप’ सरकार के घोषणा पत्र ;डंदपमिेजवद्ध के अनुसार है, परन्तु सरकार के बीते दो वर्षों में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में कोई भी परिवर्तन इस संबंध में नही हुआ है, लोग आज भी पेयजल, बिजली, स्कूल, अस्पताल, जर्जर सड़कंे, गंदे पानी की निकासी जैसी समस्याओं के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, जो दिल्ली सरकार के जनता से किए गए झूठे वायदों और सरकार की असफलताओं को दर्शाता है।
दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में लगभग 160 अनियमित कालोनीयॉं हैं, जैसें संगम विहार कालोनी क्षेत्रफल में काफी बड़ी कॉलोनी है, जिसके अलावा मीठापुर, देवली, रगंपुरी, आया नगर आदि बड़ी कालोनीयॉं हैं, जिनमें गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण स्थिति बद से बदतर बनी हुई है और सरकार के मुख्यमंत्री दिल्ली छोड़ दूसरे राज्यों की स्थिति सवारने में व्यस्त रहते हैं,