Skip to main content

आज प्रातः सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, ने माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के प्रहलादपुर वार्ड में क्षेत्रीय पार्षद सुश्री सन्जू रानी, दिल्ली प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कूड़ा-कचरा ग्रस्त स्थलों पर सफाई अभियान चलाया। जहॉं स्थानीय निवासियों ने इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वच्छ वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए लोक सभा में अब तक सैंकड़ों दयनीय स्थिति वाले पार्कों का सौन्दर्यीकरण, पार्कों में टॉयलेट/शौचालय की व्यवस्था, व्यायाम आदि के लिए ओपन जिम्स, झूले, बैंच, लाईटिंग व्यवस्था इत्यादि सुविधाएॅं मुहैया कराई जा चुकी हैं और जो पार्क इन सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें स्थानीय आर.डब्ल्यु.ए. व निवासियों की मदद से चिन्हित कर उनमें उक्त सभी सुविधाएॅं पहॅुंचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर हैं और मोदी सरकार के बीते 100 दिनों में दक्षिणी दिल्ली में कई जनहित कार्यों को संपन्न करा क्षेत्रीय जनता को समर्पित किया जा चुका है।

इसी के साथ आज सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे सम्बंधी मुद्दो को लेकर उत्तर रेलवे, महाप्रबंधक (दिल्ली मण्डल) के साथ बैठक कर उन्हें लोक सभा क्षेत्रवासियों की वर्तमान जरूरतों और उनकी सहूलियत सम्बंधी विकास कार्यों से अवगत कराया। जिसमें दक्षिणी दिल्ली लोक सभा स्थित तुगलकाबाद और पालम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रेल गाड़ियों का ठहराव, प्रहलादपुर में निर्माणाधीन रेलवे फुटओवर ब्रिज का कार्य जल्द पूर्ण कराना, तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर एक प्रवेश द्वारा का निर्माण, ओखला, तुगलकाबाद और पालम रेलवे स्टेशनों का सौन्दर्यीकरण व स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएॅं मुहैया कराना, शाहबाद गॉंव स्थित रेलवे क्रोसिंग जहॉं लोग प्रतिदिन क्रोसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते हैं के समाधान हेतु शाहबाद गॉंव से सेक्टर-8 द्वारका तक अंडरपास का निर्माण, बिजवासन गॉंव स्थित रेलवे चारदीवारी का निर्माण, राज नगर कॉलोनी स्थित रेलवे लाईन के पास खाली पड़ी जमीन को रेलवे द्वारा विकसित कराना या जमीन को सौन्दर्यीकरण हेतु दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को हस्तांतरित कराना, आदि मुद्दो पर रेलवे अधिकारियों से बैठक के दौरान चर्चा की।