आज सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के दूसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र स्थित महरौली टी.बी. अस्पताल पहुॅंचे जहॉं उन्होंने अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित सरीन जी के साथ टी.बी. रोगियों को फल वितरण किए और साथ ही अस्पताल में मरीजों की स्थिति का जायजा भी लिया। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल में लगभग 550 मरीज भर्ती थे। इस दौरान सांसद महोदय ने रोगी बच्चों, बुजुर्गों से बात की और वह जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जाऐंगे ऐसा उन्हें साहस दिया। उन्होंने बताया कि मोदी जी के जन्म दिवस पर यह सेवा सप्ताह गरीबों और जरूरतमंदो को समर्पित है, जिसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य को विशेष महत्व देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकारी अस्पतालों, ग्रामीण, झुग्गी-बस्तियों व कमजोर तबके वाले क्षेत्रों में सेवा कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को लाभ पहॅुंचाने का कार्य किया जाएगा।