Skip to main content
2016

20.12.2016 Punjab Kesari News

By December 20, 2016October 18th, 2021No Comments

आदरणीय अध्यक्ष जी

सादर प्रणाम।

बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि संगठन हित से बड़ा स्वयं का हित देखने वाले लोगों की संख्या संगठन में बढ़ती जा रही है क्योंकि हम सिद्धांतों से ऊपर स्वयं के बारे में चिंता ज्यादा कर रहे हैं। दिनांक 20.12.2016 को पंजाब केसरी समाचार पत्र में छपी खबर यह स्पष्ट दर्शा रही थी कि कहीं-न-कहीं कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करने की मानसिकता से अपना स्वयं का हित देख रहे थे। संगठन के जिला अध्यक्षों की घोषित सूची तक समाचार पत्रों तक पहुॅंचाई गई, जो मैं संलग्न कर रहा हूॅं। इस खबर में वह सब कुछ जो लिखा गया है वो तथ्यों से कोसों दूर है, मैंने आपको माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सामने भी अवगत कराया था कि मैने विक्रम को जो अपने आप में 15 वर्षों से पार्टी के दायित्वों पर रहकर काम कर रहे हैं, उनको जिलाध्यक्ष बनवाने की भागदौड़ की थी जबकि ना तो आप से ना ही प्रदेश प्रभारी या प्रदेश सह-प्रभारी या संगठन के किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारी से कोई सिफारिश की। जबकि उन दिनों मैं उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी होने के नाते उत्तर प्रदेश में ही प्रवास पर लगातार 6 महीने से था, जब घोषणा की गई तब भी मैं बरेली ;उत्तर प्रदेशद्ध में ही था। दिल्ली पहुॅंचने पर खबर की जानकारी मिली। उसके उपरांत मैं आपसे स्वयं व माननीय संगठन मंत्री जी तथा विचार परिवार के कार्यकर्ता से उस पीड़ा को लेकर मिला कि जो सूची समाचार पत्र में उपलब्ध कराई गई वह कहॉं से पहुॅंची, यदि सूची संगठन की नही थी तो समाचार पत्र को नोटिस दिया जाए अन्यथा संगठन के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी लोगों की पहचान कराई जाए जो भविष्य में ऐसी हरकत ना करें। यह संगठन की व्यवस्था के अनुसार स्पष्ट रूप से अनुशासनहीनता का मामला बनता है। परन्तु आज हम निगम चुनाव में जा रहे हैं। मेरी उक्त शिकायत पर कोई संज्ञान तक नही लिया गया, ना ही मुझे इस विषय पर अवगत कराया गया। तथा उसी का परिणाम है कि संगठन के प्रमुख लोगों द्वारा टिकट वितरण पर विचारणीय विषयों की जानकारी इस बैठक के समय में ही बाहर लीक की जा रही थी। हम बैठक से बाहर निकले तो कुछ कार्यकर्ता कहते मिले कि आपने हमारा विरोध क्यों किया। तथा कुछ यह कागज दिखाते घूम रहे थे कि हमने आम आदमी पार्टी के लोगों की सिफारिश की है। जबकि मैने त्ॅ। थ्मकमतंजपवद के लोगों का नाम इसलिए सुझाया था कि मीटिंग में आपके सन्मुख ही एक वरिष्ठ पदाधिकारी का आग्रह था कि कोई बीच का नाम भी सुझाया जाए जिसमें मैने तीन कार्यकर्ताओं के नाम सुझाए थे उनमें वह म्समबजमक थ्मकमतंजपवद का दो बार का चेयरमैन भी शामिल था परन्तु आज पार्टी के प्रमुख दायित्व वाला कार्यकर्ता चनइसपब मीटिंग में मेरा नाम लेकर कर रहे हैं कि जिसे टिकट मिला मैंने उसका विरोध किया था तथा किसी अन्य व्यक्ति का नाम टिकट के लिए सुझाया था। 02 अपै्रल, 2017 देर रात जब उम्मीदवारों के चयन में नाम फाईनल किए जा रहे थे तो दक्षिणी दिल्ली के जिलाध्यक्षों को कैसें जानकारी हो गई कौन-कौन से नाम फाईनल हो रहे हैं, उन्होंने रात को 2.30 बजे ही कुछ लोगों को फोन किए कि तुम्हारा नाम एम.पी ने कटवा दिया है तथा कुछ लोगों को यह कहा गया कि सांसद तुम्हारे नाम पर वीटो लगा रहा है- नहीं होने दे रहा है, तुम्हारा नाम कट गया है। यह मैं प्रमाणिकता के आधार पर आपके संज्ञान में ला रहा हूॅं, पुख्ता प्रमाणों के आधार पर। यह बहुत ही गंभीर विषय है। कृपया विषय की गंभीरता को पहचानते हुए संगठन हित में इसकी जॉंच कराई जाए अन्यथा संगठन हित में खुले रूप से चर्चा करने से लोग बचेगें व वरिष्ठ नेतृत्व के सामने सच्चाई नहीं आएगी।

धन्यवाद।

आपका

रमेश बिधूड़ीद्ध

श्री अमित शाह जी

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष,

भारतीय जनता पार्टी

नई दिल्ली।