दक्षिणी दिल्लीः आज दिनांक 21 जून, 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र स्थित दादा देव प्रांगण पालम, राजनगर पार्क, डी.डी.ए. पार्क महावीर एन्कलेव, राजापुरी तिरंगा चौक, वसंत वाटिका वसंत कुंज, छत्तरपुर मन्दिर रोड़ व तुगलकाबाद विस्तार पार्क आदि स्थलों पर प्रातः 5ः30 बजे से 8ः00 बजे तक सैंकड़ों की संख्या में लोगों के साथ योग दिवस मनाया।
इस अवसर पर सांसद महोदय ने योग के विषय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इसकी पहल 14 सितंबर 2014 को की गई थी, और उनके इस संदेश को दुनियाभर ने स्वींकार कर भारत को तवज्जो दी, जो सही मायनो में भारत को विश्वगुरू की तरफ ले जाने का कदम है। उन्होंने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों का देश है और योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है जिससे मनुष्य को दीर्घ जीवन प्राप्त होता है।
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए श्री बिधूड़ी ने सैंकड़ों ओपन जिम्स डी.डी.ए. व नगर निगम पार्कों में लगवाए हैं, और दयनीय स्थिति व अविकसित पार्कों को चिन्ह्ति कर उनका सौन्दर्यकरण/विकसित कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग व्यायाम, योग सम्बंधी क्रिया इन पार्कों में कर स्वयं को निरोग रख स्वास्थ्य लाभ उठा रहे है।
इसके साथ ही श्री बिधूड़ी जी ने योग दिवस पर क्षेत्रवासियों को संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में मनुष्य भाग-दौड़ भरे जीवन से, अत्यधिक मानसिक तनाव, वायु प्रदूषण तथा रोगग्रस्त है, और योग का महत्व मनुष्य के लिए दवा रूपी जीवनबूटी के समान है। इसलिए योग के महत्व को समझें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएॅं।
इस दौरान निगम पार्षद श्रीमती अनीता रणवीर तंवर, श्री राजकुमार करहाणा, डॉ. भूपेन्द्र मंजू गुप्ता, श्रीमती पूनम भाटी, पूर्व निगम पार्षद श्री पवन राठी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासियों ने योग दिवस पर भाग लिया।