Skip to main content

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने सरकारी आवास पर दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स व यूटयूबर्स के साथ संवाद किया। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से लगभग 60 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स व यूटयूबर्स की मौजूदगी रही। बिधूड़ी ने सोशल मीडिया के संदर्भ में उनसे वार्ता में कहा कि आज के समय में जनहित से जुड़ी सरकार की नीतियों व किसी भी प्रकार की जानकारी को लोगों तक तेजी के साथ पहुॅंचाने में और लोगों की समस्या व उनकी आवाज को सरकार तक पहॅुचाने में सोशल मीडिया का अहम योगदान रहा है जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूटयूबर्स अहम भूमिका निभाते हैं।

इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों, ऐतिहासिक निर्णयों, जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री योजनाओं और दक्षिणी दिल्ली में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बिधूड़ी ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष गौरवशाली रहे हैं। बीते 9 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में व उनकी राष्ट्रहित में नीतियों से देश तेजी के साथ आगे बढ़ा है और विश्व में भारत का मान बढ़ा है। इसी प्रकार उनकी जनकल्याण के लिए बनाई गई योजनाएॅं आज देश में गरीब, किसान, मजदूर, युवा व कमजोर वर्ग की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहीं हैं और गरीब व्यक्ति सम्मान के साथ जीवन-यापन कर रहा है। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत 9.6 करोड़ परिवारों में गैस पहॅंचाई गई है, दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना से 20 हजार गॉवों में बिजली पहुॅंचाई गई, आयुष्मान भारत योजना से 4.5 करोड़ लोग लाभांवित हुए व 37 करोड़ कार्ड बने, स्वनिधि योजना में रेहड़ी-पटरी वाले 34.5 लाख लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधिः 11.03 करोड़ किसानों को लाभ, हर घर नल से जलः 11.88 करोड़ परिवारों को नल से जल से जल पहॅुचाया गया, पीएम आवास योजनाः 3.25 करोड़ लोग लाभांवित (1.22 शहरी, 2.3 ग्रामीण)।

इसके बाद सांसद रमेश बिधूड़ी ने मोदी सरकार के द्वारा दक्षिणी दिल्ली में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि बदरपुर में 885 एकड़ में ईको पार्क का निर्माण, 6 लाइन का मुम्बई एक्सप्रेस-वे वाया मीठापुर कार्य, बदरपुर में 200 बैड एम्स आयुर्वेद अस्पताल, तुगलकाबाद में स्पोर्टस ग्राऊण्ड व एम्फीथिएटर और तुगलकाबाद में पावर प्लांट (400/220/66 के.वी), ओखला में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, ओखला-सरिता विहार अंडरपास का निर्माण, गोविन्दपुरी में गरीब झुग्गी वासियों के लिए 3024 ई.डब्ल्यू.एस. डीडीए फ्लैट, तुगलकाबाद से एरोसिटी मेट्रो 4 फेज का कार्य, रग्बी ग्राऊण्ड मैदानगढ़ी, भाटी में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज की मंजूरी, महिपालपुर अंडरपास, शिव मूर्ति एनएच-8 से मुम्बई मार्ग, स्पोर्टस काम्पलेक्स सेक्टर-8 द्वारका तथा विश्वस्तरीय कन्वंेशन सेन्टर भरथल द्वारका।