Skip to main content

तुगलकाबाद विधान सभा से भाजपा उम्मीदवार व दिल्ली प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी ने आज अपने चुनावी अभियान की शुरूआत तुगलकाबाद वार्ड स्थित सुभाष कॉलोनी गॉंव तुगलकाबाद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। जहॉं भाजपा प्रत्याशी का उपस्थित लोगों ने अभिवादन किया। लोगों से जनसंपर्क के दौरान विक्रम बिधूड़ी ने उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस बार क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह क्षेत्रवासियों की समस्त समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ निश्चित रूप से करेंगे। उन्होंने कहा कि तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र में माननीय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी द्वारा अनेकों विकास कार्य कराए गए हैं जिनका क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्वच्छता और लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए माननीय सांसद ने क्षेत्र के दयनीय स्थिति वाले पार्क व अतिक्रमण ग्रस्त भूमियों को पार्क रूप में विकसित करा उनमें ओपन जिम, बच्चों के खेल इत्यादि के लिए झूले, गजीबो व टॉयलेट की व्यवस्था कराई। गरीब परिवारों के बच्चों की अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए सांसद महोदय ने नगर निगम के माध्यम से तुगलकाबाद विधान सभा के इन्दिरा कल्याण विहार ओखला फेस-1, संजय कॉलोनी फेस-2, हरकेश नगर, तेखण्ड गॉंव में, चुंगी न0-2 लाल कुआ में, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी और पुल प्रहलादपुर में स्कूल बनवाए। विक्रम बिधूड़ी ने बताया कि क्षेत्र के गरीब की आवश्यकताओं को करीब से महसूस करते हुए तुगलकाबाद क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला बारात घरों का निर्माण तेखण्ड गॉंव, हरकेश नगर ओखला और तुगलकाबाद गॉंव में करा उनकी समस्या का समाधान किया, क्योंकि अमीर आदमी तो अपने बच्चों की शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रम बड़े होटलों इत्यादि में कर सकता है परन्तु एक गरीब व्यक्ति का यह सपना ही रह जाता है।

क्षेत्रीय जनसभाओं में विक्रम बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और केजरीवाल के झूठे वायदों व लोगों को गुमराह करने की नीति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दुहाई देने वाले केजरीवाल को अगर गरीब के स्वास्थ्य की इतनी ही चिंता होती तो वह मोदी जी की आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू होने देते जिससे गरीब व्यक्ति को बीमारी में बड़े से बड़े अस्पताल में 5 लाख रू0 का इलाज मुफ्त मिलता लेकिन केजरीवाल ने इस योजना को दिल्ली में लागू ना कर गरीब के प्रति अपनी नकारात्मक मानसिकता का परिचय दिया। शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए दिल्ली में 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था। अमीर घर के बच्चे तो मॅंहगें स्कूलों में पढ़ते हैं जहॉं सभी सुविधाएॅं हैं। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के एक-एक कमरे में 50-60 बच्चे पढ़ रहे हैं। साफ पानी की व्यवस्था तक नहीं है। क्या हमारे क्षेत्र में बना है एक भी नया स्कूल, बस कुछ स्कूलों में कमरे बना कर लोगों को गुमराह किया। सत्ता हासिल कर साढ़े चार साल तक केजरीवाल ने कुछ नहीं किया बस चुनाव करीब आते देख लोगों को लुभावनी घोषणाओं का लाभ देकर फिर से सत्ता प्राप्त करने की नीति आजमाई है। बिधूड़ी ने लोगों से अपील कर कहा कि क्षेत्र के विकास और गरीब के उत्थान के लिए भाजपा को ही चुने। भाजपा सत्ता में आएगी तो दिल्ली में रूकी हुई जनहित योजनाएॅं तुरंत लागू की जाएंगी।