Skip to main content
2014

10.Aug.2014 || रमेश बिधूड़ी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए

By August 10, 2014October 28th, 2021No Comments

आज दिनॉंक 08/10/2014 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपने संसदीय क्षेत्र नवजीवन कैम्प गोविन्दपुरी में साफ-सफाई व्यवस्था का दौरा किया। और स्वच्छता का महत्व बताकर लोगों को जागरूक किया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत सर्वप्रथम अपने घरों से करें, और अपने आस-पास कूड़ा/कचरा ना जमा होने दें एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। क्षेत्र में साफ-सफाई व स्वास्थ्य से संबंधी होने वाली समस्याओं को देखते हुए श्री बिधूड़ी जी ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी सरकारी अवकाश के दिन स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत की जाती हैं तो संबंधित कर्मचारी/अधिकारी छुट्टी पर होते हैं, जिस कारण सफाई व्यवस्था ठीक से नही हो पाती। श्री बिधूड़ी जी ने दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय् जी से उपरोक्त विषय में पत्र लिखकर मॉंग की, कि सरकारी छुट्टी के दिन भी कर्मचारी मौजूद रहे, क्योंकि सरकारी छुट्टी के दिन दुकानें व बाजार खुले रहते हैं, और कचरा इत्यादि ईक्कठा हो जाता हैं, जिसे साफ करना अत्यंत आवश्यक होता हैं।

इस अवसर पर निगम पार्षद चन्द्रप्रकाश, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंघल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र, अरूण बैंसला, सुरेन्द्र गोयल आदि क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।