आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के विकास कार्यों एवं जनसमस्याओं के विभिन्न मुद्दो को लेकर माननीय उपराज्यपाल दिल्ली श्री विनय सक्सेना जी के साथ बैठक की। इस बैठक में उपाध्यक्ष दिल्ली विकास प्राधिकरण श्री शुभाशीष पांडा सहित डीडीए के उच्च अधिकारी मौजूद रहे है।
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने बदरपुर विधानसभा में एनटीपीसी ईको पार्क के साथ डी.डी.ए. की खाली भूमि पर स्पोर्ट्स ग्राऊण्ड, हरकेश नगर में डीडीए के 4 एकड़ पार्क में स्पोर्ट्स ग्राउण्ड, संगम विहार के-ब्लॉक डीडीए पार्क में स्पोटर््स ग्राउण्ड, तुगलकाबाद स्पोटर््स ग्राउण्ड में चेंजिंग रूम, दर्शक दीर्घा व शौचालय की व्यवस्था, ईग्नू के पास मैदान गढ़ी रग्बी स्टेडियम को पूर्ण रूप से विकसित कर चेंजिग रूम, दर्शक दीर्घा व शौचालय की व्यवस्था, हरगोविंद एनक्लेव छतरपुर में डीडीए की लगभग 10 एकड़ खाली जमीन पर पार्क विकसित करने, विराट सिनेमा के पास अम्बेडकर नगर में फंक्शनल साइट जिसका कार्य पिछले 3 वर्षों से अधूरा है को पूर्ण रूप से विकसित करवाने, गॉव डेरा व घिटोरनी को मूलभूत सुविधानुसार विकसित करवाने, असोला गाँव में खसरा नंबर 43 शामलात भूमि पर बारात घर का निर्माण, आया नगर व फतेहपुर बेरी में बारात घर निर्माण, दयनीय स्थिति में तालाबों के जीर्णोंद्धार हेतु आग्रह किया। जिसके पश्चात मा0 उपराज्यपाल महोदय ने एक माह में उक्त कार्यों को पूरा करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।