आज दिनांक 25 अगस्त प्रातः 10 बजे सांसद श्री रमेश बिधुड़ी जी ने तुगलकाबाद विधान सभा मेे स्थित हरकेश नगर का दौरा किया। जिसमें डीडीए, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्रीय गणमान्य निवासी मौजूद रहे। इस मौके पर श्री बिधुड़ी जी ने हरकेश नगर में सांसद निधि से बन रहे रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया जो कि दिसम्बर तक बनकर तैयार होना है। इसके लिए बिधुड़ी जी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के आदेश दिए साथ ही 6 करोड़ की लागत से बन रहे मल्टी स्टोरी बारात घर का शिलान्यास किया।
इसी कड़ी में पूर्वांचल के दिल्ली में लाखों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व उनकी पूजा पद्धति में कोई अर्चन न आए तथा आस्था व श्रृद्धा के साथ मना सके, इसके लिए लाखों रूपये की लागत से हरकेश नगर में बनने वाले छठ घाट का उद्घाटन किया, डीडीए पार्क में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नए जिम का भी उद्घाटन किया तथा डीडीए से नए 6 जिम मंजूर कराये जो कि 26 व 27 अगस्त तक वहां के निवासियों को उद्घाटन कर सौंप दिए जायेंगे। इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री विक्रम बिधुड़ी, मंडल अध्यक्ष नरेश बैसला तथा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हरकेश नगर गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।