आज दिनांक 29 जुलाई, 2015 को दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र, वार्ड-198 स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी, की साफ-सफाई व्यवस्था का दौरा किया। श्री बिधूडी जी ने इस मौके पर कहा कि विश्वकर्मा कालोनी में सड़कों व गलियों की स्थिति काफी दयनीय थी, यहॉं पर मुख्य रूप से सीवर की गम्भीर समस्या से लोग परेशान रहते थे, जिससे निजात दिलाने के लिए मैंने अपने विधायक कार्यकाल में ही 15 जनवरी, 2014 को सीवर लाइन के कार्य का उद्घाटन किया था, जो कार्य एक वर्ष बाद पूर्ण हुआ था, परन्तु आज मुझे यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि यहां की सड़कों व गलियों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से ठीक है, और यह कालोनी एक मॉडल कालोनी का रूप लेती जा रही है। जिसके पश्चात उन्होने विश्वकर्मा कालोनी क्षेत्र के नगर निगम, सफाई विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली के विषय में आयुक्त, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, को प्रोत्साहन पत्र भेजकर उनकी प्रशंसा की, और कहा कि मैं सभी सफाई कर्मचारियों को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूॅं और आशा करता हूॅं कि भविष्य में भी इसी प्रकार से विश्वकर्मा कालोनी की सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनी रहेगी। इसके साथ ही श्री बिधूड़ी जी ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो उन्हें दण्ड़ित भी किया जायेगा।
इस अवसर पर राजपाल पोसवाल पूर्व निगम पार्षद, सुरेश गुप्ता, हसमुख राणा, आरडब्ल्युए अध्यक्ष, एस.के. शर्मा, मनोज ए.सी, बिल्लू ‘बी ब्लॉक’, काले व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।