Skip to main content

                                                                                                    बिधूड़ीः

आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधान सभा स्थित पुल प्रहलादपुर में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा नवनिर्मित पक्के छठ घाट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वांचल समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक लोकपर्व छठ पूजा से पहले यह कार्य कराना अतिआवश्यक था, जिसके लिए डीडीए अधिकारियों से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करवाने के उपरांत आज पूर्वांचल समाज के लोगों की सहूलियत के लिए प्रहलादपुर में पक्का छठ घाट बनकर तैयार हुआ है। इस संबंध में सांसद महोदय ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में पूर्वांचल भाई-बहनों की आस्था के इस पर्व पर मुझे सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है, जिसमें पूर्वांचल समाज के लोगों के सेवा-भाव, भक्ति-भाव और उनकी संस्कृति का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलता है और इस दौरान उनको जो असुविधाएॅं, समस्याएॅं होती हैं उन्हें भी भली-भॉंति समझने व देखने को मिलती है, जैसें पूर्वांचल भाई-बहनों को छठ पूजा पर्व मनाने के लिए स्थान की अनुपलब्धता के चलते उचित स्थान की व्यवस्था करनी पड़ती है और उन्हें हर वर्ष वहॉं गड्ढा आदि बनाकर कच्चे छठ घाट पर पूजा-अर्चना करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनकी इस प्रकार परेशानियों को देखते हुए व पूर्वांचल समाज की आस्था को महत्व देते हुए दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे ही छठ घाट बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा इससे पूर्व वर्ष 2018 तक दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में 17 छठ घाटों का निर्माण किया जा चुका है।

इस दौरान सांसद महोदय ने दिल्ली सरकार के मुखिया केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहॅुंचाने वाले बयान ‘दिल्ली के बाहर से लोग 500 रूपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और 5 लाख का मुफ्त इलाज करा लेते हैं’ की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल जी को किसी गरीब बीमार व्यक्ति को 5 लाख रूपये का इलाज इतना ही भारी लग रहा था कि उन्होंने पूर्वांचल समाज के लोगों के विषय में इस प्रकार अपमानजनक टिप्पणी की और वहीं दूसरी तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक इलाज की सुविधा मुफ्त दी है, जिसे केजरीवाल ने दिल्ली में लागू होने नहीं दिया।

इस अवसर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण अधिकारियों सहित दिल्ली प्रदेश भाजपा मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, पूर्व निगम पार्षद श्री राजपाल पोसवाल, निगम पार्षद प्रहलादपुर सुश्री सन्जू रानी, छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व पूर्वांचल समाज के लोग उपस्थित थे।