Skip to main content

आज भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी अपने लोक सभा क्षेत्र में रहने वाले राजस्थानी, बंगाली, उड़िया, गुर्जर, प्रजापति, हिमाचल, उत्तराखंड आदि समाज के लगभग हजारों लोगों के साथ प्रातः लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित हुए जहॉं उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देश को सम्बोधन सुना।

इसके बाद वह दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थलों, बी-ब्लॉक वसंत कुंज इन्क्लेव, सी-8 वसंत कुंज, ई-ब्लॉक राजस्थानी मोहल्ला लाल कुआ, में आयोजित ध्वजारोहण समारोह व शहीदों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर बिधूड़ी ने सर्वप्रथम क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को नमन कर तिरंगा झण्डा फहराया।

इसी क्रम में सांसद रमेश बिधूड़ी ने पालम विधान सभा के मधु विहार वार्ड में तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के साथ सैंकड़ों की संख्या में बाइक सहित लोगों की मौजूदगी रही। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हर्षोल्लास के साथ यात्रा का स्वागत किया।

किशनगढ़, मधु विहार व तुगलकाबाद गॉंव में वार्ड स्तर पर भारत की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नायकों की याद व उनके सम्मान में आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रमों में शामिल हुए। जहॉं उन्होंने आजादी के वीर सेनानियों की स्मारक पट्टिका (शिलाफलकम्) लगवाकर, पौधारोपण किया जिसके पश्चात कलश में मिट्ठी एकत्रित कर क्रांतिवीरों के परिवारजनों को व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सम्पूर्ण भारत में आजादी का अमृत महोत्सव देश का हर नागरिक पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। आजादी का यह दिन हमें उन कुर्बानियों का स्मरण कराता है जिन्होंने कई दशकों तक लम्बे संघर्ष के बाद आजाद भारत में हमें श्वांस लेने का अवसर प्रदान कराया, उनकी कुर्बानियों को देश का हर नागरिक सदैव याद रखे और आजादी का यह महोत्सव उन वीर, वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों की याद में इसी प्रकार हर घर में मनाया जाए इस मुख्य उद्देश्य से देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों से हर घर तिरंगा लगाने का आहृवान किया था और इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरूआत की है जिसे देशभर में मनाया जा रहा है जिससे कि भारत के नागरिकों में देशभक्ति तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना सुदृढ़ रहे। उन्होंने आजादी के इस अमृत काल में देश के हर नागरिक को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दी है पहलीः विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाना, दूसरीः औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाने की, तीसरीः हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रचार और संरक्षण पर गर्व करने की प्रतिज्ञा, चौथीः अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने की, पॉंचवीः देश के वीर बलिदानियों का सम्मान करने और देश की रक्षा व प्रगति के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रतिज्ञा जो देश के हर नागरिक को लेनी है। इसी प्रकार आजादी के 77वें वर्ष पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, परिवारवाद भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ो का संकल्प दिया है इन पर प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रप्रेम की ़़़़़़़भावना और एकजुटता के साथ चलना ही देश को भ्रष्टाचार मुक्त, समृद्ध, खुशहाल व शक्तिशाली बनाएगा। बिधूड़ी ने आगे कहा कि सशक्त भारत, नवभारत व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी अपने दृढ़ निश्चय के साथ देश में तेज गति से बदलाव ला रहे हैं उनकी देशहित नीतियों ने भारत का परचम पूरे विश्वभर में फहराया है और उनकी जनकल्याणकारी योजनाएॅं देश में गरीब, दलित, मजदूर, किसान और बेरोजगार युवाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही हैं। उनकी देशहित नीतियों में हर नागरिक का सहयोग जरूरी है।